नर्मदापुरम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अब तो कांग्रेस का शाही परिवार धमकी दे रहा है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो देश में आग लग जाएगी। बस देश को डराओ, घबराओ, आग फैलाओ। आज देश में नहीं आग नहीं लगी। यह जलन उनके दिल और दिमाग में ऐसे भरी पड़ी है कि वह उनको अंदर से जलाती जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पिपरिया में हैं। वे यहां बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, भीम यूपीआई बाबा साहेब के नाम पर रखा। विधानसभा चुनाव में मप्र ने पूरे देश को चौंका दिया। होशंगाबाद से जो लहर उठी, वो पूरे में फैल गई थी।
मध्यप्रदेश में पीएम मोदी का 8 दिन के अंदर ये तीसरा दौरा है। सभा में सीएम डॉ. मोहन यादव मौजूद हैं। सुरक्षा में 15 आईपीएस अफसर समेत 2000 से ज्यादा पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
कांग्रेस ने अपने हिसाब से इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा
कांग्रेस ने अपने हिसाब से इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा और खुद का ही महिमामंडन कराया। कांग्रेस की माने तो तब लोकतंत्र सही चल रहा था। जब गरीबों का भला होने लगा तो कांग्रेस अफवाह फैलाने लगी कि मोदी आया है, लोकतंत्र को खतरा है।
पीएम बोले- कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित किया
आज संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर की जयंती है। उनकी जन्मस्थली महू यहां से ज्यादा दूर नहीं है। कांग्रेस ने बाबा साहब को हमेशा अपमानित किया।
मोदी बोले- धूप में आप आए, ये आपका प्यार
मोदी बोले- इतनी धूप में आप बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए हैं। मुझे बताया गया था कि कल यहां तेज बारिश हुई थी, पता नहीं कार्यक्रम हो पाएगा या नहीं। लेकिन आपके प्यार ने इसे सफल बना दिया।
Be First to Comment