Press "Enter" to skip to content

भाजपा नेता मुरलीधर बोले ब्राह्मण मेरी जेब में, अक्रोशित ब्राह्मणाें ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन / Picchore News

शिवपुरी। जिले के पिछोर तहसील अंतर्गत समस्त ब्राह्मण समाज के साथ युवा ब्राह्मण परिषद ने भाजपा नेता मुरलीधर राओ प्रदेश प्रभारी के द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी करने पर कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन।

मध्यप्रदेश के भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरली धर राओ के द्वारा सार्वजनिक मंच से समस्त मीडिया के बीच ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। उन्होंने कहा कि समस्त ब्राह्मण समाज और बनिया समाज मेरी जेब में। है भाजपा नेता के ऐसे कथन से समस्त ब्राह्मण समाज मे भारी रोष व्याप्त है और भाजपा के नेता द्वारा की गई उपरोक्त टिप्पणी से समस्त ब्राह्मण बर्ग के मान की हानि हुई है जिससे अन्य व्यक्तियों द्वारा उक्त टिप्पणी पर समस्त ब्राह्मण समाज का उपहास उड़ाया जा रहा है। नेताजी के द्वारा की गई ऐसी टिप्पणी का कथन भारतीय दंड बिधान की धारा 499 के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है। समस्त ब्राह्मण समाज पिछोर के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी पिछोर को ज्ञापन सौप कर मांग की गई है कि या तो भाजपा के नेताजी मुरलीधर राओ उपरोक्त टिप्पणी वाले कृत्य पर सार्वजनिक रूप से माफी याचित करें अथबा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए जिससे कि भविष्य में किसी भी राजनेता द्वारा ब्राह्मण समाज का उपहास बनाकर मजाक न बनाया जाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्राह्मण समाज के युवा ब्राह्मण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव पुरोहित, रामप्रकाश तिवारी, रामकृष्ण पाराशर, राजेश राजौरिया, संजीव शर्मा, गौरव पाठक, ह्रदेश पाठक, हरिदास त्रिपाठी एबं समस्त ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।

More from PicchoreMore posts in Picchore »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!