भोपाल
रानी मोरे चिरायु मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 14 में रहती थी।
राजधानी भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली MBBS फर्स्ट ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हॉस्टल के रूम से उसकी बॉडी सुबह 11:30 बजे बरामद की गई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि कमरे की तलाशी में सुसाइड नोट नहीं मिला है। एफएसएल टीम ने भी कमरे की जांच की है। कमरे में लैपटॉप और मोबाइल फोन मिला है। दोनों जब्त कर लिए हैं। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है। जिससे साफ होगा कि आखिरी बार उसने किस से बात की है।
खजूरी थाने के टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि रानी मोरे (22) पुत्री देवी सिंह मोरे मूल रूप से ग्राम धसल गांव तहसील झिरन्या भसल जिला खरगोन की रहने वाली थी। चिरायु मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 14 में रहती थी। रात को वह रूम में सोई थी। सुबह 11 बजे तक जब रूम से नहीं निकली तो वार्डन चेक करने पहुंची। आवाजें देने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
कारपेंटर से खुलवाया गेट
तब वार्डन ने स्टॉफ को सूचना दी। कारपेंटर को बुलाकर रूम का गेट तोड़ा गया। अंदर शव दुपट्टे के बने फंदे पर पंखे के लटका था। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हमीदिया हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद मंगलवार को पीएम कराया जाएगा।
Be First to Comment