शिवपुरी। कहते हैं कि लालच बुरी बला है। लालच में आए हुए व्यक्ति का बड़ा नुकसान हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ बैराड़ में जहां एक ठग ने दुकानदारों को लालच देकर नकदी सहित बाइक की ठगी कर ली। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात ठग शुक्रवार को सबसे पहले माता रोड पर छोटू बाथम समोसा वाले के यहां पहुंचा। यहां उसने 300 समोसा बनाने का आर्डर दिया और कहा कि तुम्हारी बाइक दे दो, मैं और सामान लेकर आता हूं। समोसे का बड़ा ऑर्डर मिलने के लालच में आकर छोटू ने अपनी बाइक अज्ञात ठग को दे दी, लेकिन बाइक लेकर ग्राहक कहीं भाग ना जाए, इसलिए अपना नौकर भेज दिया। बाइक पर नौकर को बिठाकर ठग ठाकुर बाबा रोड पर श्रीराम गुप्ता किराना एवं जनरल स्टोर पर पहुंचा। यहां ठग ने चार कट्टे चावल, दाल, शक्कर आदि चीजों का थोक आर्डर दे दिया। ऑर्डर लिखने के बाद दुकानदार से बोला कि मैं अभी आधे घंटे में आता हूं। मुझे 25 हजार के खुल्ले दे दो, लेबर को देना है अभी आकर आपका पूरा हिसाब करता हूं। दुकानदार ने भी सोचा कि ज्यादा सामान बिकने के लालच में दुकानदार भी झांसे में आ गया और ठग को 100-100 के नोट के कुल 25 हजार दे दिए।
इधर किराना दुकानदार को झांसे में लेने के बाद ठग ने समोसे वाले के नौकर को किराना दुकान पर ही छोड़ा और फिर बाइक से अकेला चला गया। दुकानदार को लगा कि वह लेबर को पैसे देकर जल्द लौट आएगा। लेकिन काफी देर बाद जब ठग नहीं लौटा तो श्रीराम गुप्ता ने पूछताछ की, तब खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ।






Be First to Comment