Press "Enter" to skip to content

दो डम्फरों की भिड़त दोनों चालक घायल / Khaniyadhana News

खनियांधाना  । खनियाधाना थाना क्षेत्र के जैरा घाटी पर दो हाइवा ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही दो ट्रक चालक घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और वाहनों को सड़क से हटाने की कोशिश की. एक ट्रक में गिट्टी भरी हुई थी। तो दूसरा हाईवा पहले से ही रोड पर पड़ा हुआ था जानकारी के मुताबिक, हादसे का कारण ट्रक चालक को ब्रेक फेल होना बताया जा रहा हैं। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेनमशीनों से रास्ता साफ करवाया घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी तिमेश छारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे जहां फंसे घायलों को तत्काल निकलवाया ओर अस्पताल भेजा।

More from KhaniyadhanaMore posts in Khaniyadhana »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!