करैरा। मंडी के सामने करैरा में रविवार की रात कुछ लोगों ने घर पहुंचकर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। कट्टे से फायर करने पर युवक बच गया। लेकिन दूसरे आरोपी ने तलवार से हमला किया, जिससे हाथ जख्मी हो गया। पुलिस ने दो नामजद सहित पांच से सात अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। सुमित (21) पुत्र रविशंकर दुबे निवासी मंडी के सामने करैरा रविवार की रात 9:30 बजे अपने घर पर था। इसी दौरान रोहित यादव निवासी काली पहाड़ी, आदित्य यादव निवासी चिरौली पांच-सात अन्य लोगों के संग आ गए। रोहित ने कट्टे से फायर कर दिया जिससे गोली कनपटी के पास से गुजर गई। जबकि आदित्य ने तलवार से हमला किया जो सुमित के हाथ में लगी। अन्य लोगों ने भी मारपीट की और मौके से भाग निकले। पुलिस ने रोहित यादव व आदित्य यादव सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अवैध कट्टा मौके से बरामद कर लिया है। हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं किया है।

पुरानी रंजिश पर युवक पर जानलेवा हमला, कट्टे से फायर, हाथ में तलवार मारी, घायल / Karera News
More from KareraMore posts in Karera »
- शहरी आशा कार्यकर्ताओं ने पल्स पोलिओ अभियान में ड्यूटी लगाने की मांग की / Shivpuri News
- बड़ी खबर: दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, 12 घायल, करैरा के खोवा गाँव की घटना / Shivpuri News
- IPL मैच पर सट्टा लगवाते बुकी पुलिस के चढ़े हत्थे / Shivpuri News
- 6 वर्षीय मासूम का खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला शव दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका गांव में तनाव मौके पर एसपी कलेक्टर / Shivpuri News
- रात को सोते समय अज्ञात चोरों ने जेवरात सहित ₹10000 नकदी उड़ाए / Shivpuri News
Be First to Comment