करैरा। करैरा के सिल्लारपुर गांव का 60 साल का बुजुर्ग 15 दिनों से लापता चल रहा है। गायब होने के नौ दिन बाद गांव के ही युवक ने बुजुर्ग के बेटे से संपर्क किया और अश्लील वीडियो बनाए जाने का खुलासा किया। फिर 7 लाख रु. की मांग रख दी। करैरा थाना पुलिस ने महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक फरियादी पंकज (25) पुत्र जयराम पाल निवासी ग्राम सिल्लारपुर ने 28 अक्टूबर को करैरा पुलिस थान में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
भाई पवन पाल ने 20 अक्टूबर को करैरा पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि 15 अक्टूबर से पिता जयराम पाल (60) लापता हैं। इसके बाद 24 अक्टूबर को सिल्लारपुर गांव के ही बलवीर लोधी की मेरे पास खबर आई कि तुम्हारे पिता का कोई अश्लील वीडियो है, तुम लोग आकर मिलो।बलबीर के पास जाने पर पता चला कि बलबीर ने अपने दोस्त शिशुपाल लोधी, राधा लोधी और अवधेश लोधी के साथ मिलकर मेरे पिता का अश्लील वीडियो बना लिया है। वीडियो वायरल करने की बार-बार उसे धमकी देकर डरा धमकाकर रुपए की मांग कर रहे हैं। पिता इसी वजह से तंग आकर कहीं चले गए हैं। मुझे वीडियो दिखाकर बलवीर और शिशुपाल लोधी ने कहा कि तुम्हारे पिता तो कहीं चले गए हैं रुपए तुम नहीं दोगे तो हम तुम्हारे पिता का वीडियो वायरल कर देंगे।
Be First to Comment