Press "Enter" to skip to content

 BJP नेता की गोली मारकर हत्या कांकेर में : असीम राय पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष थे , फायरिंग की बाइक सवारों ने /छत्तीसगढ़

कांकेर

कांकेर में BJP नेता की गोली मारकर हत्या । - Dainik Bhaskar

कांकेर में BJP नेता की गोली मारकर हत्या ।

कांकेर के पखांजूर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार देर शाम करीब 8 बजे अज्ञात लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। फायरिंग पखांजूर के पुराना बाजार में हुई। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि रविवार रात 8 बजे असीम राय रोजाना की तरह पखांजूर थाना से महज कुछ दूर पहले स्कूटी से गढ़चिरौली मार्ग तिराहे से गुजर रहे थे, जहां रविवार को छोटा बाजार लगता है। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात हमलावर बाइक से आए और फायरिंग कर दी।

अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई।

अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई।

आईजी बोले- मामले की जांच की जा रही

वहीं पखांजूर में बीजेपी नेता की हत्या को लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

बीजेपी नेता असीम राय की फाइल फोटो।

बीजेपी नेता असीम राय की फाइल फोटो।

9 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग

पखांजूर नगर पंचायत में अभी कांग्रेस का कब्जा है। यहां कांग्रेस के बप्पा गांगुली अध्यक्ष हैं, जिनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया है। 9 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग भी होनी है। बीजेपी के पक्ष में 11 पार्षद हैं।

कहा जा रहा है कि वोटिंग से पहले किसी ने टारगेट कर वारदात को अंजाम दिया है। बीजेपी के 8 पार्षद जीते थे और कांग्रेस के 7 पार्षद जीते थे, जिसमें से अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी के 2 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की थी, जिससे कांग्रेस ने अपना अध्यक्ष बना लिया था।

बीजेपी नेता असीम राय को अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बीजेपी नेता असीम राय को अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

8 साल पहले भी आपसी रंजिश में हुआ था हमला

बताया जा रहा है असीम राय पर 8 साल पहले भी आपसी रंजिश में हमला किया गया था। वहीं अभी पखांजूर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!