पोहरी। पोहरी जनपद सीईओ शैलेंद्र सिंह और ग्राम पंचायत धोरिया के रोजगार सहायक महेश धाकड़ का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें जनपद सीईओ रोजगार सहायक से बोल रहे हैं कि आपसे मैंने कहा था आप मुंह बंद रखना, लेकिन तुमने मुंह खोल दिया। मुंह नहीं खोलोगे तो बढ़िया रहोगे। इतना सुनकर रोजगार सहायक महेश धाकड़ बोले कि सर, मैं बच्चों की कसम खाकर कहता हूं मैंने किसी से कुछ नहीं कहा। सरपंच से तो मेरी तीन-चार दिन से बात नहीं हुई। इस पर सीईओ बोले- तो फिर जिले में कैसे पता चला। रोजगार सहायक, सर- मुझे पता नहीं है कि कहां से पता चला। सरपंच साहब ने ही मुझसे खुद फोन लगाकर कहा कि मैं जिले से फाइल करा रहा हूं एपीओ साहब के यहां जिला पंचायत में गए थे।
इसके बाद जनपद सीईओ बोल रहे हैं कि आपका प्रोग्राम ऑफिसर कौन है, रोजगार सहायक सर, आप हैं। तो मैंने कहा था ना कि जीओट्रैक नहीं करना चाहे आप का सॉफ्टवेयर काम करें या नहीं करें। साथ में अपना मुंह बंद रखना।
रोजगार सहायक सीईओ से बोल रहे हैं कि सर, मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरे पर जिले से फोन ना आए एपीओ साहब का। इस पर सीईओ बोले- तुम जैसा करोगे वैसा भरोगे। अरे साहब जिले से फोन आएगा की जिओ टैग करो तो मैं तुम्हारी सुन लूंगा या उनकी आप ही मुझे बताएं मैं क्या बोलूं। सीईओ यह तुम्हारा हैडिक है कि तुम्हें क्या बोलना है। मैं आपका प्रोग्राम ऑफिसर हूं तो आप चुपचाप बैठ जाइए। रोजगार सहायक तो सर में आपकी बोल दूंगा इस पर सीईओ गुस्सा होते हुए बोले- आप मेरी क्या बोलोगे और तुम्हें कैसे पता चला कि जिओट्रैक नहीं है। सर मेरे पर तो चारों फोटो दोबारा आ गए वह दिख रहे हैं। इस पर सीईओ बोले तुम्हें दिख रहे हैं या दुनिया को, रोजगार सहायक बोला- सर मुझे ही दिख रहे हैं, तो फिर मुंह बंद कर लो ना।
कमीशन का मामला नहीं
वह मेरा अधीनस्थ कर्मचारी है, मैं उसे समझा सकता हूं, बात कर सकता हूं। कमीशन का कोई मामला नहीं है।
शैलेंद्र सिंह आदिवासी, सीईओ जनपद पोहरी
सीईओ दबाब बना रहे थे
सीईओ रोजगार सहायक पर जियो टैग करने के लिए दबाव बना रहा बना रहे थे, लेकिन रोजगार सहायक ने जियो टैग नहीं किया। कमीशन के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं। सीईओ या फिर रोजगार सहायक ही बताएंगे ।
दीपक शर्मा, एपीओ जिला पंचायत शिवपुरी
मामला रफा-दफा हो गया है
मामला रफा-दफा हो गया है, कुछ गलतफहमी थी वह सुलझ गई है।
महेश धाकड़, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत धोरिया
Be First to Comment