नई दिल्ली

तस्वीर 19 दिसंबर की है, दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में विपक्षी गठबंधन की बैठक हुई थी।
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने आज यानी 13 जनवरी को वर्चुअल बैठक बुलाई है। इसमें सीट बंटवारे पर रणनीति और गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हो सकती है। मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लालू यादव और तेजस्वी यादव, शिवसेना (UTB) के उद्धव ठाकरे, संजय राउत और बिहार के CM नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं।
बैठक से पहले तृणमूल कांग्रेस ने गठबंधन को झटका दिया है। तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगी।
सीट शेयरिंग के मुद्दे पर ममता ने पहले से ही कांग्रेस से दूरी बना रखी है। वह कांग्रेस को बंगाल में 2 सीटें देने पर अड़ी हैं। सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने की मांग को लेकर भी ममता खुश नहीं हैं।
TMC ने कहा- बैठक की जानकारी देर से मिली
तृणमूल सूत्रों ने कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी काफी देर से मिली और ममता के कार्यक्रम पहले से तय थे। इसलिए वह बैठक में शामिल नहीं हो रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये बैठक कुछ दिन पहले होनी थी, लेकिन किसी वजह से ऐन मौके पर रद्द हो गई थी।
ये पहला मौका नहीं है, जब ममता बनर्जी ने बैठक में आने से इनकार किया है। दिसंबर 2023 में भी ममता गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हुई थीं। तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने बैठक की जानकारी दो दिन पहले दी। ऐसे में मैं पहले से तय अपने कार्यक्रम रद्द नहीं कर सकतीं।
स्थिति को देखकर लग रहा है कि BJP से टक्कर लेने के लिए बने I.N.D.I.A के 28 दलों के बीच सीट शेयरिंग बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। गठबंधन में शामिल कई पार्टियों के नेता ऐसे बयान दे चुके हैं, जिससे साफ है कि वे पार्टी के प्रभाव वाले राज्यों में सीटों के मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे।
ममता ने कहा- बंगाल में TMC की BJP से सीधी टक्कर
Be First to Comment