शिवपुरी शादी के महज 20 दिन ससुराल से मायके आई एक नवविवाहिता शौच के लिए घर से बाहर गई और गुम हो गई है.घटना शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नदौरा गांव की है.यहां शनिवार को ससुराल से मायके आई एक नवविवाहिता रविवार की रात गुम हो गई है.बैराड़ थाने पहुंचे परिजनों ने युवती के गुम हो जाने का मामला पुलिस को बताया और पड़ोस के गाँव के युवक पर युवती को भगा ले जाने का संदेह जताया है.पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाने के नदौरा गांव की निवासी नवविवाहिता की माँ और भाई ने पुलिस थाने पहुँच कर बताया कि शादी के बाद शनिवार को मायके आई बेटी रविवार को शौच की कह कर घर से बाहर गई फिर लौट कर नहीं आई है.घरवालों ने सब जगह तलाश किया जब कहीं पता नहीं तो थाने पहुँच कर युवती के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.परिजनों ने बैराड़ थाना क्षेत्र के सैंगाडा निवासी सुनील धानुक पर प्रेम प्रसंग के चलते युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाया है.शादी से पहले भी एक बार आरोपी युवक सुनील धानुक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया था.बता दें कि युवती की शादी 30 मई 2021 को सतनवाड़ा निवासी एक युवक के साथ घरवालों की मर्जी से हुई थी.
Be First to Comment