आदिवासी समुदाय की वृद्ध महिलाओं को सचिव ने शॉल एवं श्रीफल देकर किया सम्मानित
पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुभाग अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धौर्रा में केबिनेट मंत्री एवं कोविड-19 प्रभारी मंत्री आदरणीया श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी (वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री एवं कोविड प्रभारी) के मार्गदर्शन और निर्देशन में 18 प्लस उम्र के सभी ब्यक्तियों को कोविड- 19 की वैक्सीन का टीकाकरण महा अभियान के तहित पांचवा कैंप आयोजित किया गया जिसमें आदिवासी समुदाय के 185+ लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
उपरोक्त कैंपों सचिव अजब सिंह लोधी एवं पटवारी सुनील कोली ग्राम पंचायत धौर्रा जनपद पंचायत पिछोर के प्रयासों से आज पंचायत में वैक्सीनेसन कैंप रखा गया जिसके माध्यम से 407 लोगों को वैक्सीन लगवाई पूर्व आयोजित कैंपों में भी 364 लोगों को वैक्सीन लग चुकी थीं इस प्रकार ग्राम पंचायत धौर्रा में कुल पंजीकृत मतदाता संख्या 810 के विरुद्ध 771 लोगों को पूर्ण वैक्सीनेट किया गया। बीमार, मृतक, शादी हो जाने के कारण शेष 39 लोगों को वैक्सीन नहीं लग सकी, पात्र सभी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है आज ग्राम पंचायत धौर्रा पूर्ण वैक्सीनेसन युक्त पंचायत की श्रेणी में आ गई है।
सचिव और पटवारी के साथ साथ ग्राम पंचायत धौर्रा की समस्यत टीम का सराहनीय कार्य रहा है तथा वैक्सीनेसन हेतु पधारे हुए लोगों को बैठक की ब्यवस्था महिला- पुरुष हेतु अलग-अलग की गई, उपरोक्त टीकाकरण कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके और गाँव में कोई भी ब्यक्ति बिना वैक्सीनेसन के न रहे इसके लिए सचिव अजब सिंह लोधी एवं पटवारी सुनील कोली ने अपनी टीम के साथ डोर टू डोर जाकर कैंप से एक दिन पूर्व ही गाँव के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए समझाया और सूची तैयार कर ली जाती थी, इसी तैयारी के चलते वैक्सीनेसन कैंप में लक्ष्य के विरुद्ध 100% लोगों को वैक्सीन (टीकाकरण) कराया गया, उपरोक्त टीकाकरण कैंपों के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में फैली हुई भ्रातियों पर अंकुश लगाने में कामयाब हो सके।
टीकाकरण कैंपों का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजन वी नाडिया, नयाव तहसीलदार दिनेश चौरसिया, जनपद सीईओ पुष्पेंद्र ब्यास आदि के द्वारा किया गया साथ ही लोगों से बिना डरे वैक्सीन लगवाने की अपील की गई, इन टीकाकरण कैंपों को सफल बनाने में सचिव अजब सिंह लोधी और पटवारी सुनील कोली का सहयोग सरपंच रामवती जाटव, मंडल अध्यक्ष केरन सिंह लोधी सरपंच विजयपुर, वीएलओ चिंटूलाल जाटव,रोजगार सहायक दिलीप तिवारी, अशोक लोधी, वोलेंटियर संजीव लोधी,वोलेंटियर मनोहर लोधी, वोलेंटियर बृजेश लोधी,वोलेंटियर बृजेश जाटव, वोलेंटियर रुस्तम लोधी,वोलेंटियर रामू विश्वकर्मा, वोलेंटियर सतीश कोली, सफाईकर्मी सोभाराम जाटव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कांता विश्वकर्मा, आशा कार्यकर्ता आशावती लोधी सहायका कोली, वोलेंटियर राजेश जाटव, चौकीदार करन सिंह परिहार, साहब सिंह पाल, जगभान पाल एवं अवदेश परिहार आदि ने दिया।
इनका कहना है-
प्रारंभ में वैक्सीनेसन कैंप आयोजित हुए उनमें लोगों को लाकर वैक्सीन लगवाने में थोड़ी कठनाई जरुर आई थी लेकिन हमने जब लोगों के सामने अपने परिजनों सहित अपनी पत्नी को वैक्सीन लगवाई तो लोगों में विश्वास जाग्रत हुआ और लोग वैक्सीनेसन हेतु एक बार निवेदन मात्र करते ही बिना डरे वैक्सीन लगवाने आने लगे, हमें लग रहा था कि आदिवासी समुदाय के लोगों को वैक्सीन कैसे लगवाएंगे लेकिन जब मैं और हमारे पटवारी सुनील कोली उनके बीच बैठे और उनके मन में उठ रही भ्रातियों और अफवाहों के जबाब दिए तो वह भी वैक्सीनेसन हेतु तैयार हो गए, सफल वैक्सीनेसन महाअभियान के लिए सभी ग्राम बासियों का बहुत बहुत आभार और हमारे वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम श्री राजन वी नाडिया, नयाव तहसीलदार दीपक चौरसिया, नयाव तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार और जनपद सीईओ पुष्पेंद्र ब्यास का मार्गदर्शन और हमारी टीम की मेहनत से हम सभी वैक्सीनेसन कैंप सफल आयोजित करने में कामयाब रहे, मेरी ओर से सभी वरिष्ठों एवं सहयोगियों का कोटि कोटि आभार जो आपका सहयोग और मार्गदर्शन हमें मिला।
अजब सिंह लोधी
सचिव ग्राम पंचायत धौर्रा,
इनका कहना है –
हमारी ग्राम पंचायत धौर्रा में आयोजित सभी कैंपों की ब्यवस्था हमारे साथी सचिव अजब सिंह लोधी ने बहुत अच्छी की जहाँ महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की ब्यबस्था के साथ-साथ प्रचार-प्रसार हेतु बैनर-पोस्टर और वैक्सीनेसन टीम को भोजन आदि की समयपर ब्यबस्था बहुत ही अच्छे से कराई गई और हम सबने एक टीम के रूप में साथ रहकर वैक्सीनेसन हेतु लोगों को घर घर जाकर समझने के लिए पूरी तरह से एक दूसरे के साथ खड़े रहे और हमारे अन्य साथी भी पूरी जबाबदारी से हर हाल में वैक्सीनेसन कैंप सफल बनाने में हमारे साथ जुटे रहे, हमारी टीम ने असंभव से दिख रहे लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया, हमारे एसडीएम साहब, तहसीलदार साहब और सीईओ साहब ने हमें भरपूर मार्गदर्शन और सहयोग दिया जिसके परिणामस्वरूप हम वैक्सीनेसन कैंपों को सफल आयोजित कर सके,
सुनील कोली
पटवारी ग्राम पंचायत धौर्रा
Be First to Comment