Press "Enter" to skip to content

 EOW की रेड छत्तीसगढ़ में पूर्व CM के करीबियों पर: सील शराब कारोबारी पप्पू बंसल का बंगला; 22 ठिकानों पर कार्यवाई जारी /छत्तीसगढ़

भिलाई/बिलासपुर

शराब घोटाला केस में प्रदेश के कई शहरों में ACB और EOW की रेड।

छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में ACB-EOW की संयुक्त रूप से कार्रवाई जारी है। टीम ने गुरुवार सुबह प्रदेश के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी शराब कारोबारी पप्पू बंसल के दुर्ग के न्यू खुर्सीपार स्थित घर को EOW ने सील कर नोटिस चस्पा किया गया है।

नोटिस में कहा गया है कि तलाशी वारंट 10 अप्रैल को जारी किया गया था, लेकिन आज 11 अप्रैल को सर्च टीम पहुंची तो मकान बंद मिला। बिना EOW को सूचना दिए सील न खोलें। इसके अलावा टीम नेहरू नगर पूर्व स्थित शराब कारोबारी विजय भाटिया के बंगले की तलाशी ले रही है।

ACB-EOW की कार्रवाई दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर सहित 20 से 22 जगहों पर एक साथ चल रही है। आबकारी विभाग के 2 हजार करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ACB-EOW में केस दर्ज कराया है, जिसके बाद यह छापेमारी हुई है।

पप्पू बंसल के बंगले को ACB ने सील कर उस पर नोटिस चस्पा कर दिया है।

पप्पू बंसल के बंगले को ACB ने सील कर उस पर नोटिस चस्पा कर दिया है।

न्यू खुर्सीपार स्थित शराब कारोबारी पप्पू बंसल का बंगला।

न्यू खुर्सीपार स्थित शराब कारोबारी पप्पू बंसल का बंगला।

रेड की भनक लगते ही गायब हुआ पप्पू बंसल

ACB की इस रेड की जानकारी मिलने के बाद से पप्पू बंसल गायब है। बताया जा रहा है कि पप्पू बंसल कल रात 9 बजे तक भिलाई में था। इसके बाद अचानक वो लापता हो गया। जब ACB की टीम छापेमारी करने पहुंची तो वो घर पर नहीं मिला। वहीं, विजय भाटिया छापेमारी के दौरान घर पर मौजूद है।

इसी गाड़ी से छापेमारी के लिए पहुंचे ACB के अफसर।

इसी गाड़ी से छापेमारी के लिए पहुंचे ACB के अफसर।

बिलासपुर में तीन से चार जगहों पर दबिश

इसी कड़ी में शराब कारोबार से जुड़े लोगों के साथ ही उनके सीए को ACB और EOW ने निशाना बनाया है। जिसमें बिलासपुर में भी टीम ने तीन से चार जगहों पर दबिश दी है। इसमें एफएल 10 ए कंपनी के सीए संजय मिश्रा के ऑफिस और घर सहित बाकी जगहों पर कार्रवाई चल रही है।

बिलासपुर में CA संजय मिश्रा के आवास में चल रही ACB-EOW की जांच।

बिलासपुर में CA संजय मिश्रा के आवास में चल रही ACB-EOW की जांच।

रायपुर में समता कॉलोनी स्थित गोविंद कुंज में कारोबारी अनिल अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल के घर भी जांच जारी है। यह कार्रवाई हवाला कारोबार से जुड़ी हुई है। साथ ही शराब और कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर भी ACB-EOW की टीम ने दबिश दी है।

कारोबारी सौरभ अग्रवाल के रायपुर स्थित समता कॉलोनी निवास में भी कार्रवाई

कारोबारी सौरभ अग्रवाल के रायपुर स्थित समता कॉलोनी निवास में भी कार्रवाई

2 महीने पहले भी पड़ा था ACB-EOW का छापा

दरअसल, ACB-EOW ने केस दर्ज करने के बाद करीब दो महीने पहले ​​​​बिलासपुर के ​​​सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी और कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी में छापेमारी की थी। साथ ही दुर्ग के कुम्हारी स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर में अनवर ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड समेत रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा के ठिकानों पर जांच की थी।

माना जा रहा है कि उस कार्रवाई में मिले इनपुट के आधार पर टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

कांग्रेस शासनकाल में ED की रेड पड़ चुकी है

दोनों ही बड़े शराब कारोबारी हैं और शराब घोटाले से इनके नाम जुड़े हैं। इन दोनों के यहां पिछले साल कांग्रेस शासनकाल में ED की रेड पड़ चुकी है। ED ने इनके यहां छापेमारी कर जांच तो की, लेकिन एक भी बार दोनों गिरफ्त में नहीं आए।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!