अनुपशहर
इस फोटो में दिख रहा है कि दूल्हा भाग रहा है।
बुलंदशहल के जहांगीराबाद में चढ़त के दौरान बारात पर मामूली कहासुनी के बाद भीड़ ने हमला कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच मौके पर जमकर पथराव और बवाल हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के चार-पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने 6 को हिरासत में लेकर उनका शांति भंग में चालान किया है। बताया गया कि दूल्हे ने बग्गी से भाग कर अपनी जान बचाई। थाना क्षेत्र निवासी युवक की बारात नगर के अहार बाईपास रोड स्थित एक फार्म हाउस में आई थी।
रास्ते में शराब पीने और गाड़ी हटाने को लेकर दोनों पक्षों में हुआ विवाद
प्रेमनगर निवासी ओमेंद्र चौधरी का बेटा पवन पीएसी में है। उसकी शादी नगर निवासी एक युवती से तय हुई थी। बृहस्पतिवार को विमला टाकीज रोड स्थित एक फार्म हाउस में शादी समारोह था। बताया गया कि देर रात चढ़त के दौरान बरात में आए युवक शराब पी रहे थे।
इस फोटो में दिख रहा है कि दूल्हा भाग रहा है।
हमले में दोनों पक्षों से 4 लोग घायल हुए हैं। वहीं 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
तभी मोहल्ले के युवकों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। इसके बाद युवकों ने बरात पर पथराव कर दिया। दूल्हे ने बग्घी से भाग कर अपनी जान बचाई। हमले में दोनों पक्ष के चार-पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
मारपीट और पथराव होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई।
इसके बाद घायल युवकों के साथ महिलाओं और युवकों की भीड़ ने बारात पर हमला बोल दिया। मारपीट और पथराव होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। हमले में कई लोग घायल हो गए वहीं दूल्हे ने बग्गी से भाग कर अपनी जान बचाई। बारात में शामिल लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए। संघर्ष की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला। इसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शादी संपन्न कराई गई।
जहांगीराबाद को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया गया है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। इसके बाद एक पक्ष के शाहरुख, जुबैर और जावेद निवासी मोहल्ला नई बस्ती पाठक व बरात पक्ष के आकाश निवासी मोहल्ला रोगनग्रान, चंद्रशेखर और सूर्यांश निवासी गांव जटपुरा थाना जहांगीराबाद को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया गया है।
क्या बोले अधिकारी
पुलिस के अनुसार किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाली प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है। दोनों पक्ष के 6 लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है।
Be First to Comment