Press "Enter" to skip to content

कलेक्टर ने लगाई जिले में धारा 144, बड़े आयोजन एवं चल समारोह में 10 की परमिशन / Karera News

अब जुट रही है भारी भीड़, किया जा रहा है कोविड नियमों का उलंघन

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में कोरोना जैसी बीमारी अभी गई नहीं है और तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है जिसके चलते जिला कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लगा रखी है। वहीं गणेश पंडालों से लेकर चल समारोह में 10 लोगों से ज्यादा इकठ्ठा न होने का फ़रमान कलेक्टर द्वारा जारी किया जा चुका था।

वहीं इसके विपरीत जिला कलेक्टर के आदेशों की अभेलना करते हुए करेरा के अनुविभागीय अधिकारी ने एक बड़े मेले को आयोजित करने की परिमिशन दे डाली।

जिसके बाद करेरा में तहसील के सामने मेले का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि करैरा प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम महोदय एवं थाना प्रभारी की अनुमति से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ मेले की अनुमति दी गई थी। लेकिन मेले में तो कुछ उल्टा ही नजर आ रहा है यहां ना किसी के चेहरे पर मास्क ना कोई सोशल डिस्टेंसिंग और सैकड़ों की तादात में खरीददारी करने भीड़ उमड़ रही है। मेले में कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

इनका कहना है

इस आयोजन का पता ही नहीं है। अगर ऐसा हो रहा है तो कार्यवाही की जाएगी।

अक्षय कुमार सिंह

कलेक्टर शिवपुरी

More from KareraMore posts in Karera »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!