लखनऊ

इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के बीच आज राजधानी लखनऊ में बैठक की गई जहां कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और विधायक आराधना मिश्रा ने सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक की इस बैठक में जहां बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हुआ वहीं दूसरी तरफ चुनाव प्रचार को लेकर भी चर्चाएं की गई।
अखिलेश यादव से हुई बैठक के बाद यूपी कांग्रेस लोकसभा चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जल्द ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त महारैली पूरे प्रदेश भर में होगी।
यूपी के लिए न्याय पत्र के रूप में पेश किया गया कांग्रेस का मेनिफेस्टो
अविनाश पांडे ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में जो मेनिफेस्टो जारी किया गया इसका जिक्र करते हुए उत्तर प्रदेश के लिए जो महत्व है उसके पांच आधार स्तंभ है इस घोषणा पत्र के साथ-साथ एक न्याय पत्र के रूप में पेश किया गया है। और हिंदुस्तान के राजनीतिक इतिहास में ये पहला घोषणा पत्र है जो जनता द्वारा जनता की मांग पर जनता के बीच राहुल गांधी न्याय यात्रा करने के दौरान जनता से अपेक्षित है।
राहुल की न्याय यात्रा के परिणाम स्वरुप बनाया गया मेनिफेस्टो
वहीं यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि राहुल गांधी ने 1 साल की यात्रा करें उसे यात्रा से निकले सार को इस मेनिफेस्टो में पेश किया गया है। और सर्वे में ही पता चला है कि बेरोजगारी में उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर है। पेपर लीक के मामले में बेरोजगार जनता को बहुत बड़ी निराशा हाथ लगी है। और हमारे गारंटी कार्ड में देश के लोगों को रोजगार का आश्वासन दिया गया है मेनिफेस्टो की ये प्रमुख गारंटी है।
किसान न्याय के लिए पिछले दिनों किसानों ने प्रदर्शन किया था। जिसको प्राथमिकता पर रखते हुए हमने अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया है वही गरीब परिवार को 1 लाख की आर्थिक लाभ मिलेगा, शिक्षा का अधिकार, रोजगार का अधिकार और हिस्सेदारी न्याय जैसे तमाम मद्दे इस गारंटी पत्र में किए गए है। और देश के किसान नौजवान और महिला अपने आप को जिस तरह से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं विशेष वर्ग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उन सभी की सुरक्षा का गारंटी बनेगा हमारा न्याय पत्र।
यूपी में गठबंधन की होगी महारैली -अविनाश पांडे
वही कांग्रेस लोकसभा चुनाव प्रभारी ने बताया की गठबंधन के साथियों के साथ घर-घर जाकर कांग्रेस का घोषणापत्र पहुंचने का काम किया जाएगा। और हम किसी से रेस में पीछे नहीं है कांग्रेस ने यूपी में बूथ स्तर तक अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और हमनें सपा के साथ हर स्तर पर बेहतर समन्वय स्थापित किया। जहां तक रेलिया का सवाल था तो इंडिया गठबंधन की महारैली जल्द ही पूरे उत्तर प्रदेश में होगी जैसे ही उसका समय निश्चित होगा उसकी जानकारी दे दी जाएगी।










Be First to Comment