बिजनौर/बरेली/हल्द्वानी
CM योगी ने बिजनौर में जनसभा को संबोधित किया।
CM योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बिजनौर के बढ़ापुर में रैली की। यह मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है। योगी ने यहां से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह को वोट देने की अपील की। योगी ने कहा- आज आप देख रहे होंगे, बड़े-बड़े माफिया जिनकी कभी तूती बोलती थी, आज कैसे घिघियाते दिख रहे हैं। आज वो बोलते हैं कि जान बख्श दो। ठेला लगाकर पेट भर लेंगे। लेकिन, कभी किसी की बेटी को छेड़ेंगे नहीं। आज उत्तर प्रदेश में न कर्फ्यू है, न दंगा है…यूपी में सब चंगा है।
योगी ने कहा- भाजपा की सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है। आज माफिया या अपराधी जेल में या तो जहन्नुम में हैं। कहीं किसी व्यापारी या बेटी को जबरन उठाने का दुस्साहस आज कोई नहीं कर सकता। ये सुरक्षा केवल भाजपा ही दे सकती है। वे लोग नहीं दे सकते जो माफिया और अपराधी का साथ देते थे, उनके सामने नाक रगड़ते थे। इसके बाद योगी उत्तराखंड के हल्द्वानी में जनसभा की। अब बरेली जिले की बहेड़ी में भी जनसभा करेंगे। बहेड़ी जगह पीलीभीत लोकसभा में आती है। यहां से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में योगी रैली की।
बहेड़ी में बोले बोले CM योगी
बहेड़ी के रामलीला मैदान में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा- सभी सिख बंधुओं को बैसाखी की बधाई। यह चेतना हमारे अनदाता किसानों के लिए महत्वपूर्ण है। यहां का किसान धरती माता से सोना उगाते हुए देश के लोगों को पेट भरने का काम करता है। इसलिए बहेड़ी को कहा जाता है कि यह इतिहास के परिवर्तन की धरती है।
बरेली के बहेड़ी में मंच पर सीएम योगी व भाजपा के अन्य मंत्री और सांसद।
मैं बार बार यहां आने का प्रयास करता था। पिछली बार भी छत्रपाल गंगवार के लिए सभा करनी थी, मूसलाधार बारिश में आ नहीं पाया। आज मैं आया हूं, आपके उत्साह के लिए मैं सभी का अभिनंदन करता हूं। हम सभी नये भारत का दर्शन कर रहे हैं, इस भारत में जहां दुनिया सम्मान की नजर से देख रही है। यह अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना भी जानता है। यहां विकास के प्रोजेक्ट बन रहे हैं, हाईवे बन रहे हैं।
पिछली सरकार में कर्फ्यू लगता था
सीएम योगी ने कहा कि यह आस्था का सम्मान भी है, एक तरफ पिछली सरकार कर्फ्यू लगाती थी, यूपी में 7 साल में कोई दंगा नहीं हुआ। उन्हें मालूम है कि दंगा करेंगे तो उन्हे उलटा टंगवा दिया जायेगा। दंगाइयों को पता है जेल बाद में जायेगा पहले जहन्नुम जायेगा। यूपी में सब चंगा, आग यूपी में किसान आगे बढ़ चुका है।
हर नागरिक जम्मू कश्मीर में जमीन खरीद सकता है। 370 हटने के बाद नई पहचान दी है। जिनके पास आयुष्मान का कार्ड नहीं बन पाया है, एक एप्लीकेशन आती है तो पैसा उसके अकाउंट में भेज देता हूं। वह मेरे प्रदेश का नागरिक है। उसकी हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने का हमारा दायित्व है। 4 करोड़ गरीबों के मकान मिल गए। कहीं पर आईटी पार्क बन रहा है, कहीं पर अन्य विकास की बड़ी बड़ी परियोजना बन रही हैं।
माफियाओं पर बरसे सीएम
सीएम ने मंच से कहा कि जाे भी भूमाफिया सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करेगा, उसको लेने के देने पड़ेंगे। उसकी संपत्ति कब्जा होगी। पिछले 7 वर्षों में हमने गन्ना किसानों की गन्ना किसानों की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया। 120 चीनी मिलें हम चला रहे हैं। एक सप्ताह में चीनी का भुगतान भी हुआ है, हम 7 साल में 2.5 लाख करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना मूल्य का भुगतान किया है।
जो चीनी मिलें समय से भुगतान नहीं करेंगी, हम उन किसानों को उनका मालिक बनायेंगे। किसी का एक पैसा डूबेगा नहीं, हम समस्या नहीं, समाधान पर विश्वास करते हैं। यूपी में सुरक्षा का वातावरण दिया है।
बरेली में हर महीने दंगा होता था
बरेली में पहले हर महीने दंगा होता था, आज दंगाई जान की भीख मांग रहे हैं। अब यह नहीं होगा कि किसी पार्टी से फतवा जारी कर दिया। हम मजबूती से आपके साथ खड़े हैं। कश्मीर में धारा 370 हटाने का काम किया है। सपा, बसपा और कांग्रेस 370 नहीं हटाते। अयोध्या में यह लोग क्या राम मंदिर का निर्माण करा पाते। नहीं करा पाते ना, रामलला विराजमान होने के साथ कितने लोग गए हैं, सबने रामलला देखे हैं।
कांग्रेस, सपा बसपा के समय में दंगे होते थे। चारों तरफ दंगे होते थे, आज माफिया गले में तख्ती लटकाकर घूम रहे हैं, सब्जी बेच रहे हैं। ठेले लगाकर यही बोल रहे हैं कि बस जान बख्श दो। कुछ लोग पहले ही अपने कर्मों की सजा पा चुके हैं, जबकि कुछ लोग जहन्नुम की भीख् मांग रहे हैं। विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विकसित बरेली और पीलीभीत चाहिए।
Be First to Comment