Press "Enter" to skip to content

CM योगी देंगे गोरखपुर को 60 करोड़ की सौगात सम्मानित करेंगे महिलाओं को, आत्मनिर्भरता का गुरु मंत्र फिर संवाद कर देंगे /#उत्तरप्रदेश

गोरखपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी कि गुरुवार को एक बार फिर गुरुवार को 60 करोड़ रुपए की एक महत्वपूर्ण परियोजना का शिलान्यास और करीब पांच करोड़ रुपए की एक परियोजना का लोकार्पण करेंगे। जबकि, इससे पहले बुधवार को उन्होंने यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के मंच से जिले को 252 करोड़ रुपए की सौगात दी थी।

महिलाओं से करेंगे संवाद
गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) से जुड़कर स्वावलंबी हो रही महिलाओं को सम्मानित करने के साथ स्वयं सहायता समूह की सदस्यों से संवाद करेंगे।

BRD मेडिकल कॉलेज में देंगे 60 करोड़ की सौगात
इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में 60 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास और करीब पांच करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण करेंगे।

मेडिकल कॉलेज में 50 यूजी सीटों की वृद्धि के लिए 60 करोड़ रुपए से नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। जबकि यहां एक मेगावाट क्षमता के सोलर रूफटॉप प्लांट का लोकार्पण होना है। इससे मेडिकल कालेज के विद्युत व्यय में प्रति वर्ष 72 लाख रुपए की बचत होगी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from उत्तरप्रदेशMore posts in उत्तरप्रदेश »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!