Press "Enter" to skip to content

 राम मंदिर और चुनावी वादे CG सरकार के कैलेंडर में : दीनदयाल राजिम जैसे पवित्र स्थलों के साथ , तस्वीरें भी शामिल श्यामा प्रसाद की / छत्तीसगढ़

रायपुर

छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना कैलेंडर लॉन्च किया है। इस कैलेंडर में सबसे पहले राम मंदिर को दर्शाया गया है। सरकार के इस कैलेंडर में चुनावी वादों के साथ राजिम जैसे छत्तीसगढ़ के पवित्र स्थलों को भी शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे जारी किया।

कैलेंडर में स्वामी विवेकानंद, छत्रपति शिवाजी जैसे महापुरुषों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के सीनियर लीडर रहे श्यामा प्रसाद, दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर भी शामिल हैं। राज्य सरकार के इस कैलेंडर को राम मंदिर, मोदी की गारंटी, आदिवासी संस्कृति की थीम पर तैयार किया गया है।

कवर पेज पर मोदी और साय की तस्वीर लगी है।

कवर पेज पर मोदी और साय की तस्वीर लगी है।

कैलेंडर के कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की फोटो है। लिखा गया है सुशासन का सूर्योदय। जनवरी माह में प्रभु श्री राम के चित्र के साथ भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनः प्रतिष्ठा की संकल्पना लिए अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर को दर्शाया गया है।

देखिए बाकी के पेज पर क्या है

फरवरी में राजिम के त्रिवेणी संगम पर भगवान राजीव लोचन का धाम, मार्च माह में महतारी वंदन योजना दिखाई गई है।

अप्रैल माह में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 18 लाख पात्र परिवारों को अपना घर दिलाने का संकल्प दर्शाया गया है।

शासकीय कैलेण्डर 2024 के विमोचन के इस खास मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद और आयुक्त जनसंपर्क मयंक श्रीवास्तव मौजूद थे।

कैलेंडर के मई माह में श्रमिकों को सशक्त बनाती मोदी की गारंटी, जून माह में आदिवासियों का हरा सोना तेंदूपत्ता पर 10 हजार रुपए प्रति मानक बोरा के लिए मोदी की गारंटी को दर्शाया गया है।

जुलाई माह में ‘रानी दुर्गावती योजना‘ के तहत बीपीएल परिवार में बालिका के जन्म पर 1 लाख 50 हजार रुपए का गारंटी पत्र दर्शाया गया है। अगस्त माह में छत्तीसगढ़ की समृद्ध आदिवासी संस्कृति और सितंबर माह में पीएम विश्वकर्मा योजना को प्रमुखता से दर्शाया गया है।

कैलेंडर लॉन्चिंग के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और सीएम विष्णुदेव साय।

कैलेंडर लॉन्चिंग के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और सीएम विष्णुदेव साय।

अक्टूबर माह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात बस्तर दशहरा, नवंबर माह में मोदी की गारंटी के रूप में 3100 रूपए में और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की ऐतिहासिक खरीदी और दिसंबर माह में सत्य के प्रतीक भव्य जैतखाम (गिरौदपुरी धाम) को नमन किया गया है।

CG से भेजा गया है 300 टन चावल
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भंडारा किया जाएगा । इसके लिए प्रसाद रायपुर से भी भेजा गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ट्रकों को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया था। छत्तीसगढ़ राइस मिलर संगठन की तरफ से 300 टन चावल अयोध्या भेजा गया है।

इधर भाजपा भी दीपोत्सव की तैयारी में है

सरकार और संगठन दोनों में राम मंदिर बनने का उत्साह दिख रहा है। भाजपा पूरे प्रदेश में 22 जनवरी को दिवाली की तरह दीपोत्सव मनाने की तैयारी में हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयार अपने एक्शन प्लान में इस कार्यक्रम को खास रूप से जोड़ा है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!