Press "Enter" to skip to content

मंत्री सिंधिया ने अमर शहीद तात्याटोपे संग्राहलय का किया लोकार्पण

शिवपुरी
 खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा
राजे सिंधिया ने आज अमर शहीद तात्याटोपे संग्रहालय कोठी नं.-17 में
स्वाधीनता संग्राम से संबंधित दुर्लभ चित्र एवं दस्तावेजों का अवलोकन कर
जानकारी ली। श्रीमती सिंधिया ने आज जिला मुख्यालय पर स्थित 17 नम्बर कोठी
में संचालित अमर शहीद तात्याटोपे संग्राहलय का लोकापर्ण किया। उन्होंने इस
मौके पर कहा कि संग्रहालय में स्वाधीनता संग्राम से संबंधित महत्वपूर्ण
जानकारियां है। संग्राहलय के माध्यम से जनसामान्य को भी जानकारी प्राप्त
होगी। उन्होंने उपसंचालक पुरातत्व एवं संग्राहलय को निर्देश दिए कि
संग्राहलय में जो अभिलेख अंग्रेजी एवं अन्य लिपियों में लिखित है उनका
हिन्दी अनुवाद भी कराया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को जानकारी हो
सके। 
इस
मौके पर संग्राहलय के उपसंचालक एस.आर.वर्मा ने बताया कि यह संग्राहलय
सोमबार एवं गजिस्टेड होलिडे को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से अपराह्न 05
बजे तक जनसामान्य के लिए खुला रहेगा। इस मौके पर विधायक प्रहलाद
भारती, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार
पाण्डे, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण
उपस्थित थे।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!