इश्क़ बनीं मौत की वजह, छात्र को पुआल में डालकर जिंदा जलाया
कानपुर देहात में एक युवक की हत्या पुआल में जलाकर कर दी गई. हत्या के पीछे की वजह गांव की लड़की से चल रहे इश्क़ माना जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक युवक की शिनाख्त उसके पिता ने अपने बेटे गुड्डू के रूप में की. बता दें, कि गजनेर थाना क्षेत्र के वन पुरवा में रहने वाले राम बाबू खेती का काम करते है. उनका बड़ा बेटा गुड्डू बीए का छात्र था.

वहीं गुड्डू का गांव में रहने वाले राजेश की बेटी इश्क़ हो गया था और दोनों एक दूसरे को दो साल से जानते थे. इसके चलते दोनों परिवार में कई बार दोनों के प्रेम प्रसंग को लेकर कई बार विवाद हो चुका था.
गुड्डू शनिवार सुबह से घर पर नहीं था. दोपहर के बाद जब उसके पिता को जब यह सूचना मिली कि उसके बेटे का शव खेतो में जला हुआ शव मिला. मृतक के पिता ने हत्या का आरोप गांव के राजेश पर लगाया है. जो वारदात के बाद से फरार है.
Be First to Comment