नोटबंदीः सहकारी बैंकों में पांच दिन में 211 करोड़ जमा, 16 खातों में एक करोड़ से ज्यादा डिपॉजिट

नोटबंदी के खिलाफ पूरा विपक्ष लामबंद हो गया है. बुधवार सुबह संसद में गांधी स्टेच्यु के पास एकजुट हो इन्होंने फैसले को वापस लेने की डिमांड की.
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, जदयू, जनता दल आदि पार्टियों के सांसद सुबह संसद में गांधी स्टेच्यु के पास इकट्ठे हुए. नेताओं में मुख्य तौर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, शरद यादव, डी राजा, कनिमोझी खासतौर पर मौजूद रहे.सांसद यहां हाथों में फैसला वापस लिए जाने लिखी पट्टिकाएं लिए दिखाए दिए. इसके साथ ही मानव श्रृंखला भी बनाई. नेताओं की एक डिमांड थी कि फैसला वापस हो और पीएम इस मसले पर बोलें.
सीपीआई नेता डी राजा ने कहा हमारी मांग है कि पीएम संसद में आकर इस मसले पर बोलें. नेताओं का कहना है कि फैसला वापस लिया जाए, क्योंकि लोगों को इससे बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Be First to Comment