योगेन्द्र जैन पोहरी– शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील अभी हाल ही सूखा घोषित हुई है। तीन वर्षों से अल्प बारिश के चलते लगातार जल स्तर नीचे चला गया है कृष्णगंज पंचायत मुख्यालय की पंचायत होने के बाद भी 2 माह से नल जल योजना बंद पड़ी हुई है इस ओर आज तक अधिकारियो का ध्यान भी नही गया जबकि कृष्णगज पंचायत के नगरवासी दूर दूर से पानी लाने को मजबूर है पीने के पानी की इतनी भयंकर समस्या यदि नवंबर माह में है तो जनबरी माह में कितनी विकराल समस्या उत्पन हो जाएगी उसके बाद भी अधिकारी सोए हुए है उनका ध्यान लोगो को पानी उपलब्ध करने के लिये नही है इस समस्या के लिए सरपंच के साथ पोहरी के युवा साथी भी सामने आए कृष्णगंज पंचायत में जल संकट को लेकर पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह को ज्ञापन सौपकर जल समस्या से अबगत कराया कि अभी हाल में कृष्णगज पंचायत में 3 नवीन बोर खनन कराये गए जिसमे पानी नही निकला, कृष्णगंज पंचायत में 1000 बर्ग फुट गहरा बोर खनन कराया जाए तो नलजल योजना पुन शुरू हो जाएगी।
इस अबसर पर कृष्णगज सरपंच प्रतिनिधि पप्पू ,आशुतोष जैमिनी,देवेंद्र जैन,हेमंत भार्गव,शुभम शर्मा भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष, देवीसिंह जादोंन ‘नरेन्द सिंह जादोंन ,भागीरथ कुशबाह’शैलू भदौरिया’ किशोरी कुशवाह,संजीव भदौरिया,अभिषेक शर्मा,हरिशंकर धाकड़ सोनू शर्मा शनि बघेल ,सहित युवा बर्ग मोजुद थे
कृष्णगंज पंचायत में पानी की समस्या, युवाओ ने सौपा ज्ञापन गर्मियो से पहले ही पानी के लिया हाहाकार
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- अमरपुर ने सहसराम को तो मोहना ने बैराड़ को हराया / Shivpuri News
- फर्जी ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर सट्टा खिलाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार: किराए के मकान में रहकर खिलवा रहे थे गेम / Shivpuri News
- रिटायर्ड शिक्षक ने एक महीने की पेंशन की दान: श्रीराम कथा में संत अंजली आर्य दीदी को दिए / Shivpuri News
- पति पत्नी के विवाद के बाद पत्नी ने खाई जहरीली दबा, हालत गंभीर / Shivpuri News
- खोड़ को हरा नया अमोला बना विजेता: अमोला पीरियम लीग का हुआ समापन / Shivpuri News
Be First to Comment