
शिवपुरी। शहर के देहात थाना
क्षेत्र के सुभाष पार्क क्षेत्र में एक मकान का छज्जा गिर जाने से एक युवक
दब गया। इस युवक को स्थानीय लोग उठाकर जिला चिकित्सालय ले गए। जहां से
परिजन युवक को प्रायवेट एमएम हॉस्पीटल में ले गए। युवक की हालात गंभीर बताई
जा रही है।
जानकारी के अनुसार कपिल ओझा पुत्र रामसेवक औझा उम्र 28
वर्ष निवासी पुरानी शिवपुरी अपने घर के पास ही स्थिति सुभाष पार्क के पास
एक छज्जे की छांव में अपने एक और दोस्त के साथ बैठा हुआ था। जिसपर अचानक
छज्जा भरभरा कर गिर गया। छज्जे के नीचे बैठा एक युवक तो तुंरत वहां से भाग
गया। जबकि दूसरा युवक कपिल छज्जे के नीचे दब गया। जिससे वह गंभीर रूप से
घायल हो गया। युवक मामले की जांच में जुटी हुई है।






Be First to Comment