Press "Enter" to skip to content

देशी शराब की दुकान का स्थान बदलने ग्रामीणों ने सौंपा पुलिस को ज्ञापन

मामला ग्राम पंचायत सिरसौद का

सिरसौद।
पोहरी अनुविभाग अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिरसौद के ग्रामीणों ने
एकत्रित होकर सिरसौद थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को आवेदन सौंपा जिसमें
सिरसौद में स्थित देशी शराब कलारी का स्थान बदलने की मांग की गई। ग्रामीणों
का कहना था कि ग्राम में जो देशी शराब की कलारी है वह प्रजापति मोहल्ला
में संचालित है जिसके पास में हनुमान जी का मंदिर स्थित है। यहां पर शराब
कलारी होने के कारण मंदिर पर आने वाली बहन, बेटियों को काफी परेशानी का
सामना करना पड़ता है क्योंकि शराबी यहां पर अक्सर लड़ाई झगड़ा एवं गाली
गलौंच करते रहते हैं जिससे यहां का माहौल अशांतिपूर्ण बना रहता है।
ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से बताया कि अभी हाल ही में शराब का ठेका
बदला है और नए ठेकेदार द्वारा भी इसी स्थान पर शराब कलारी खोलने का प्रयास
किया है इसलिए उनका निवेदन है कि इस कलारी को यहां के स्थान पर गांव के
बाहर दूसरी जगह पर खोला जाए जिससे गांव में शांति बनी रहे। ग्रामीणों ने
बताया कि गांव के अधिकतर लोग मजदूरी एवं खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं
और शराब की कलारी गांव के बीचों बीच स्थित होने से गांव के लोग शराब में भी
अपने पसीने की कमाई को बर्बाद कर रहे हैं। इसके अलावा शराब की वजह से कई
लोगों के घर भी बर्बाद हो चुके हैं और आज वे सड़क पर आ गए हैं। ग्रामीणों
ने थाना प्रभारी सिरसौद सुरेश शर्मा को दिए गए ज्ञापन में मांग की है वह
कलारी को पुन: गांव में प्रारंभ होने से रोकें।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!