शिवपुरी।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की ए कंपनी एनसीसी तथा बी प्लाइन
के तीन केडेटों का चयन भारतीय सभस्त्र सेना में होने पर दोनों इकाईयों के
जूनियर केडेटों ने सीनियर केडेटों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएच कुर्रेशी ने छात्र केडेटों को
सफलता पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन
महाविद्यालय की ए कंपनी के एनसीसी अधिकारी ले. गजेन्द्र कुमार सक्सेना ने
किया औ उन्हेें अधिक से अधिक केडेटों को एनसीसी की गतिविधियों में भाग लेने
हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन ले. गुलाब जाटव
द्वारा किया गया। महाविद्यालय की एक कंपनी के अंडर अफसर संतोष पाल तथा
केडेट आनंद सोलंकी का भारतीय स्थल सेना में तथा प्लाइन के अरविंद यादव का
चयन आईटीबीपी में हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी अरविंद
शर्मा, डॉ. पुनीत कुमार के साथ लगभग 150 एनसीसी केडेट उपस्थित थे।
एनसीसी केडेडों ने पाई सभस्त्र सेना सफलता
जूनियर केडेटों ने किया सम्मान
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- मानव अधिकार प्रोटेक्शन का सड़क सुरक्षा अभियान निरंतर जारी: सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से लगाए डिवाइडरों व खंभों पर रेडियम / Shivpuri News
- रेत खनिज के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 1 डम्पर एवं 1 हाईवा जप्त / Shivpuri News
- 25 से आयोजन शुरू, 26 को ‘वीर बाल दिवस’: वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा / Shivpuri News
- नरेंद्र नगर के 75 वर्षीय बुजुर्ग महावीर पाराशर की हार्ट अटैक से मौत, घर से घूमने निकले थे / Shivpuri News
- टीकाकरण सत्र में उपस्थित नहीं मिली एएनएम निशा रावत, CMHO ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित / Shivpuri News
Be First to Comment