Press "Enter" to skip to content

एनसीसी केडेडों ने पाई सभस्त्र सेना सफलता

जूनियर केडेटों ने किया सम्मान

शिवपुरी।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की ए कंपनी एनसीसी तथा बी प्लाइन
के तीन केडेटों का चयन भारतीय सभस्त्र सेना में होने पर दोनों इकाईयों के
जूनियर केडेटों ने सीनियर केडेटों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएच कुर्रेशी ने छात्र केडेटों को
सफलता पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन
महाविद्यालय की ए कंपनी के एनसीसी अधिकारी ले. गजेन्द्र कुमार सक्सेना ने
किया औ उन्हेें अधिक से अधिक केडेटों को एनसीसी की गतिविधियों में भाग लेने
हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन ले. गुलाब जाटव
द्वारा किया गया। महाविद्यालय की एक कंपनी के अंडर अफसर संतोष पाल तथा
केडेट आनंद सोलंकी का भारतीय स्थल सेना में तथा प्लाइन के अरविंद यादव का
चयन आईटीबीपी में हुआ है। इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी अरविंद
शर्मा, डॉ. पुनीत कुमार के साथ लगभग 150 एनसीसी केडेट उपस्थित थे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!