Press "Enter" to skip to content

मैत्रीपूर्ण मैच में न्यायाधीश टीम विजयी

मैत्रीपूर्ण मैच में न्यायाधीश टीम विजयी 
Displaying 27 shiv 3.JPG


पिछोर। छत्रसाल स्टेडियम में जोन्टी क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में अधिकारी एवं अभिभाषक संघ के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें अधिकारी एकादश टीम विजयी रही। छत्रसाल स्टेडियम में टोस जीतकर अधिकारी एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 175 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिभाषक संघ की पूरी टीम मात्र 14 ओवरों में 120 रन बनाकर आउट हो गई। मैच में विजेता टीम के कप्तान अपर सत्र न्यायाधीश पिछोर तरूण राकेश स्टेन्डली को जोन्टी एकेडमी द्वारा विजेता ट्राफी प्रदान की गई, मैच में मेन ऑफ दा मैच शेलेन्द्र शर्मा रहे। इस मौके पर कौशल वर्मा जी जे. एम. सी. न्यायाधीश, अनुराग तिवारी रेन्जर, रवी पटेरया अभिभाषकों में संघ अध्यक्ष राजेन्द्र पाठक, राजकुमार पाठक, नरेन्द्र गुप्ता, ब्रजेश द्विवेदी, संजय भार्गव, अरविंद भार्गव, नरेन्द्र कनकने, सूनील ओझा, नवीन जैन, भानू पाठक, राजेश आर्य आदि सेंकड़ों की संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!