शादी में फायरिंग के दौरान एक की मौत, तीन घायल
गाज़ियाबाद में शादी के दौरान की गई फायरिंग से एक शख्स की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. जबकि इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. मामला लोनी इलाके के राजपुर गांव का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें, कि शादी में हुई फायरिंग से गोली लगने की वजह से भूपेंद्र नाम के युवक की मौत हो गयी जबकि उसके भाई जोगिंदर और कुलदीप घायल हुए हैं. घटना के बाद लोग आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने भुपेंद्र को मृत घोषित कर दिया.

जबकि अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
Be First to Comment