न्यायधीश ने दिलाई लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने की शपथ
पिछोर। भारत मे 26 नवम्बर 1949 को लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया गया था और यह 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया जिस उपलक्ष्य मे शनिवार को न्यायालय परिसर में न्यायाधीश कौशल वर्मा द्वारा न्यायालयीन स्टाफ एवं अभिभाषकों को देश मे एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ-निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा समाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपसाना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये, सभी की गरीमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढाने के लिये, इस संविधान को अंगीकृम, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजेन्द्र पाठक, दामोदर गोयल, अरविंद भार्गव, के.एन.नायक, अमृतलाल लोधी, रामनिवास शर्मा आदि अभिभाषक उपस्थित हुये।
पिछोर। भारत मे 26 नवम्बर 1949 को लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया गया था और यह 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया जिस उपलक्ष्य मे शनिवार को न्यायालय परिसर में न्यायाधीश कौशल वर्मा द्वारा न्यायालयीन स्टाफ एवं अभिभाषकों को देश मे एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ-निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा समाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपसाना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये, सभी की गरीमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढाने के लिये, इस संविधान को अंगीकृम, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजेन्द्र पाठक, दामोदर गोयल, अरविंद भार्गव, के.एन.नायक, अमृतलाल लोधी, रामनिवास शर्मा आदि अभिभाषक उपस्थित हुये।
Be First to Comment