Press "Enter" to skip to content

माखनसिंह धाकड बने किरार धाकड क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष

बैराड।
जिले के बैराड नगर में निवासरत मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के ब्लाक अध्यक्ष
माखनसिंह धाकड को शिवपुरी जिले की युवा इकाई का जिलाध्यक्ष धाकड किरार
क्षत्रिय समाज कल्याण महासभा के संरक्षक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
संरक्षक रोडमल नागर सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष धाकड महासभा संरक्षक प्रेम
सिंह पटेल कल्याण महासभा संरक्षक मानसिंह राजपूत कल्याण महासभा एवं
राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम और राष्ट्रीय महासचिव हरीबाबू धाकड व
राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष बीएस राजपूत द्वारा मनोनीत किया गया है। इस मौके
पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम धाकड द्वारा समाज को संगठित करने तथा
संस्था व महासभा के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु तथा जिले के सजातीय बंधुओं
एवं मातृशक्ति को संगठित करने हेतु तथा समाज के सभी वर्गों में समानता लाने
के उददेश्य से माखनसिंह धाकड को जिला शिवपुरी का युवा अध्यक्ष पद का
दायित्व सौंपा गया है। माखनसिंह धाकड युवा एवं उर्जावान पत्रकार के साथ साथ
समाज सेवा के कार्यों को निर्वहन रुचि पूर्वक कर रहे हैं उनकी समाज के
लोगो दवारा किये गये कार्यों की सराहना को देखते हुए उन्हें जिले का जिला
युवा अध्यक्ष के पद का दायित्व दिया गया है। इनके मार्गदर्शन में युवा समाज
तेजी से संगटित होकर समाज में नये आयाम स्थापित करेगा। इस अवसर पर
माखनसिंह धाकड के अध्यक्ष मनोनीत होने पर समाज के लोगों द्वारा उन्हें
बधाईयां प्रेषित की हैं। बधाई देने वालों में डॉ. जनवेद सिंह वर्मा भाजपा
प्रदेश प्रतिनिधि भाजपा के वरिष्ट नेता रामगोपाल वर्मा नदौरा पूर्व मंडी
अध्यक्ष जगदीश धाकड गोबरा वाले पुर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ श्रीनिवास धाकड
धोधा वाले अखिल भारतीय किरार धाकड हितकारिणी सभा के अध्यक्ष रामबाबू धाकड
भाजपा पार्षद डा शिवसिंह धाकड पैराडाइज पब्लिक हाईस्कूल के संचालक कल्याण
सिंह वर्मा डा दामोदर धाकड धौरिया वाले स्वामी विवेकानन्द स्कूल के संचालक
विष्णू प्रसाद धाकड दुबैरा वाले भूरा धाकड  मुन्नालाल धाकड श्यामलाल धाकड
रसैरा भरत सचिव केदारी सचिव धौरिया क्रष्णकांत धाकड वीलपुरा जसवंत धाकड
शिक्षक टोडा सुरेश धाकड लाइनमेन गोबरा दिव्यानंद वर्मा नदौरा मुंशीलाल धाकड
शिक्षक नरेश धाकड झलवासा शिवचरन धाकड शिक्षक कमलेश धाकड शिक्षक अरविंद
धाकड शिक्षक भगवान सिंह धाकड शिक्षक नारायण सिंह धाकड शिक्षक प्रताप धाकड
बीरेन्द्र धाकड रणवीर धाकड संजय धाकड दिनेश धाकड शिक्षक सहित समाज बंधु
शामिल हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!