Press "Enter" to skip to content

गर्लफ्रेंड के लिए हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई को बेरहमी से मार डाला

गर्लफ्रेंड के लिए हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई को बेरहमी से मार डाला

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला.
आपको बता दें कि डीयू के प्रोफेसर हितेश वर्मा की हत्या उनके छोटे भाई हिमांशु ने हत्या कर दी. खबर है कि संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर) की उनके भाई ने डंबल से पीट-पीटकर हत्या की है.
गर्लफ्रेंड के लिए हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई को बेरहमी से मार डाला
पुलिस के मुताबिक, ये दोनों भाई बुराड़ी इलाके में एक ही कमरे में रहते थे. बड़े भाई हितेश की एक गर्लफ्रेंड थी जो अक्सर उस कमरे में आया- जाया करती थी. हिमांशु ने पुलिस को बताया कि उसका भाई हमेशा उसे ऐसे काम करने के लिए बाध्य करता था, जो उसे पसंद नहीं थे.
पुलिस के अनुसार, “हिमांशु ने बताया, हितेश अपने दोस्तों को घर लाता रहता था, और अक्सर उसे घर से बाहर जाने के लिए कहा करता था… हितेश के ताल्लुकात एक लड़की से थे, और जब भी हितेश अपनी गर्लफ्रेंड को घर लाया करता था, वह हिमांशु से बाहर जाने के लिए कहा करता था… हालिया दिनों में हितेश अक्सर हिमांशु को घर से बाहर जाने के लिए कहने लगा था…”
पुलिस अधिकारी ने बताया, 27 नवंबर की रात को भी हितेश ने हिमांशु से कहा कि उसे घर से बाहर चले जाना चाहिए, क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड आने वाली है, लेकिन हिमांशु के सर्दी होने की वजह से बाहर जाने से मना कर देने पर दोनों में झगड़ा हो गया. गुस्से में छोटे भाई ने डंबल उठाकर बड़े भाई की हत्या कर डाली.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!