Press "Enter" to skip to content

शासकीय शिक्षकों की टयूशन की प्रथा पर कब लगेगा अंकुश

शासकीय शिक्षकों की टयूशन की प्रथा पर कब लगेगा अंकुश
Fast Samachar- Khabar Sabse Pahle
कोलारस। बदरवास-कोलारस से लेकर बदरवास लुकवासा सहित अनेक ग्रामीण अंचलो में शासकीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षको द्वारा टयूशन के अवैध कारोबार को बडावा दिया जा रहा है। नगर में स्टेशन रोड, कॉलेज रोड, ए बी रोड सहित सदर बाजार में अनेक स्थानो पर नगर से लेकर ग्रामीण अंचलो में पदस्थ शासकीय शिक्षको द्वारा शिक्षा का व्यापर किया जा रहा है कोलारस में तो शासकीय क्वाटर में ही शिक्षा की दुकान अनेक बर्षो से चलाई जा रही है। जिसके चलते गरीब किस्म के छात्र परेशानी के दौर से गुजर रहे है। इनकी समस्याओ को हल करने बाले संगठन एनयूएसआई से लेकर विद्यार्थी परिषद तक का ध्यान इस ओर नही है। जिसके चलते शिक्षा विभाग की आंखो के सामने ही शासकीय शिक्षक बडे बडे बैनर लगा कर शिक्षा की दुकाने संचालित करने में जुटे हुये है। कुल मिला कर शिक्षा की बदहाल हालत के दोषी उक्त शिक्षक ही है। शिक्षा को बेचा जा रहा है। जिन विद्यालयो में यह शिक्षक पदस्थ है। वहां पर तालाबंदी जैसे हालत दिखाई दे रहे है। परिक्षाओ में पास कराने से लेकर अच्छे अंक आने का प्रलोभन देकर यह छात्रो को अपनी दुकानो पर आने के लिए जबर दस्ती तक करते हुये दिखाई देते है। नगर में जगह जगह सुबह होते ही भेड, बकरियेा की तरह छात्रो को दुकानो में बिठा कर शिक्षा को खुलेआम बेचा जा रहा है। जिसके चलते गरीब छात्रो का भविष्य तो बर्बाद हो ही रहा है साथ ही पैसा भी बर्बाद होता हुआ दिखाई दे रहा है। 
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!