Press "Enter" to skip to content

सीएस चैलेंजर कप: टेनिस कोर्ट में उतरे आईएएस-आईपीएस अफसर

सीएस चैलेंजर कप: टेनिस कोर्ट में उतरे आईएएस-आईपीएस अफसर

राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित हरिश्चन्द्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एच.सी.एम.रीपा) में कार्मिक विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को जयपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सी.एस. चैलेंजर कप टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हुआ.
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में राजस्थान के मुख्य सचिव(सीएस) ओ.पी.मीना ने कहा है कि खेलकूद तंदुरुस्ती एवं तनाव मुक्ति का सबसे बेहतर माध्यम है. खेलकूद में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता, ये हमें स्वस्थ रहकर समय का सदुपयोग करने की सीख देते हैं. उन्होंने कहा कि जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है. शिक्षा प्राप्त करने की तरह ही खेलों में भाग लेने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं होती.
सीएस चैलेंजर कप: टेनिस कोर्ट में उतरे आईएएस-आईपीएस अफसर
मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए सीएस ने कहा कि अधिकारी खेलों को स्वयं अपनायें, दूसरों को प्रेरित करें और खेलों को बढ़ावा देते हुए खेल सुविधाओं के विस्तार में भी अपना योगदान दें.
मुख्य सचिव ने कहा कि राजकीय सेवा में आने के बाद भी अधिकारी खेलकूद जैसी अपनी अभिरुचि से निरन्तर जुड़े रहें, तो वे सकारात्मक नजरिये से कार्य करते हुए बेहतर परिणाम दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी खेलकूद स्पर्धाओं के आयोजन से आपस में जान पहचान बढ़ती है, इसका सरकारी कार्यों के निष्पादन में भी लाभ मिलता है.
जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने अपने स्वागत उद्बोधन में प्रतियोगिता की रूपरेखा और भाग ले रही टीमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि टेनिस के मुकाबले एच.सी.एम.रीपा में तथा बैडमिंटन के मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को होगा तथा समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे.
उद्घाटन समारोह के बाद मुख्य सचिव ओ.पी.मीणा ने टेनिस कोर्ट पर शॉट लगाकर स्पर्धा का विधिवत् शुभारम्भ किया. इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से युवा मामलात एवं खेल विभाग के प्रमुख शासन सचिव जे.सी. महान्ति, कार्मिक विभाग के सचिव भास्कर ए. सावंत सहित अतिथियों का पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया.
अतिरिक्त जिला कलक्टर पारस चन्द जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक रंजन, राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव नारायण सिंह सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अखिल भारतीय एवं राज्य सेवाओं के अधिकारियों सहित खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!