इंदौर। शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान की श्रृंखला में सोमवार को आनंद नगर रहवासी संघ के तत्वावधान में रहवासियों ने शहर को दोबारा नंबर वन का खिताब दिलाने में हर संभव सहयोग करने की शपथ ली,मालवीय पेट्रोल पंप के पीछे स्थित इस कॉलोनी में मौके पर सभी घरों के सामने गीला और सूखा कचरा डालने के लिए अलग-अलग कोठियां भी वितरित की गई। साथ ही घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
रहवासी संघ के अनिल मोदी और हरि अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में इंग्लैंड से आए अप्रवासी भारतीय विसरूत पटेल, डॉ. मनीष पटेल, डॉ. केशवानी और प्रकाश सिंघल ने सबको स्वच्छ-स्वस्थ इंदौर और हरा भरा इंदौर बनाने की शपथ भी दिलाई,
अप्रवासी भारतीयों ने शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान की भी तारीफ की और नागरिकों में आई चेतना को भी अनुकरणीय बताया। इस मौके पर गोविंद अग्रवाल, अमर छाबड़ा, जयकिशोर खंडेलवाल आदि मौजूद थे।
Be First to Comment