चयन से वंचित आंगनबाड़ी सहायिका ने लगाया आरोप
शिवपुरी।
कोलारस में महिला बालविकास विभाग के अधिकारियों ने रिश्वत लेकर अपात्र
आवेदिका को आंगनबाड़ी कार्र्यकर्र्ता के पद पर नियुक्त कर दिया। जबकि
पात्रता के दृष्टिकोण से आंगनबाड़ी कार्र्यकर्र्ता बनने का मुझे अधिकार था।
उक्त आरोप चयन से वंचित अंागनबाड़ी सहायिका राजकुमारी पत्नि धर्मेन्द्र
सैन निवासी इंदिरा कॉलोनी जगतपुर ने लगाया है।
प्रेस को जारी बयान में
राजकुमारी ने बताया कि जिस लड़की का आंगनबाड़ी पद पर चयन किया गया है उसके
माता-पिता राजनैतिक पहुंच वाले हैं। जिन्होंने अधिकारियों से सांठगांठ कर
और रिश्वत देकर अपनी पुत्री का चयन करा लिया है और उसे मात्र एक अंक से
आयोग्य ठहरा दिया है। जबकि नियमानुसार वह आंगनबाड़ी कार्र्यकर्र्ता पद पर
चयन के लिए पूरी तरह से पात्र है। दस वर्ष से वह आंगनबाड़ी सहायिका के पद
पर कार्र्य कर रही है और कक्षा 12 तथा हाईस्कूल परीक्षा भी उसने उत्तीर्र्ण
कर ली है। राजकुमारी ने पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए अपात्र
आवेदिका की नियुक्ति निरस्त करने की गुहार लगाई है। साथ ही कहा है कि
पात्रता के आधार पर उसका आंगनबाड़ी कार्यकर्र्ता के पद पर चयन किया जाए।
Be First to Comment