Press "Enter" to skip to content

भाजपा जॉइन की AAP सांसद रिंकू ने लोकसभा सदस्य थे पार्टी के एक मात्र, टिकट तय जालंधर से; पार्टी छोड़ी पंजाब के विधायक ने भी /NATIONAL

जालंधर

दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ सुशील रिंकू को पार्टी का पटका पहनाते हुए।

पंजाब के जालंधर से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद सुशील रिंकू ने भाजपा जॉइन कर ली है। वे पार्टी के एकमात्र लोकसभा सदस्य थे। उनके साथ जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल ने भी भाजपा जॉइन की है।

शीतल अंगुराल ने बुधवार (27 मार्च) की दोपहर 3:40 मिनट पर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर आम आदमी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। अंगुराल ने इस पोस्ट में लिखा- मैं आम आदमी पार्टी में अपनी सारी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे रहा हूं और बीजेपी जॉइन कर रहा हूं।

पार्टी जॉइन करवाने के बाद पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा- दिल्ली में सबसे बड़ी समस्या कूड़े के पहाड़ की है। ऐसी ही समस्या जालंधर में भी कूड़े के पहाड़ों की है। यही वादा कर रिंकू को आप में शामिल किया गया था। मगर ना तो जालंधर में ऐसा कुछ हो पाया और ना ही दिल्ली में है। जालंधर के हाल को देखते हुए आज यानी बुधवार को उन्होंने बीजेपी जॉइन की।

उन्होंने कहा- मुझे दोबारा रिंकू के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। क्योंकि मैंने कांग्रेस में भी रिंकू के साथ काम किया है।

शीतल अंगुराल को पार्टी का पटका पहनाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े।

शीतल अंगुराल को पार्टी का पटका पहनाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े।

रिंकू बोले- बीजेपी के मंत्रियों ने मेरी बात सुनी और काम करवाए
इसके बाद सुशील कुमार रिंकू ने कहा- मैंने जालंधर में रहते हुए आप के साथ दो साल काम किया। हर मुद्दे को हल करने की कोशिश की गई। मगर आप सरकार ने मुझे ऐसा नहीं करने दिया। मैं काफी निराश हुआ। इसी क्रम में जब मैंने बीजेपी के मंत्रियों से मदद मांगी तो उन्होंने मेरी बात सुनी और शहर के काम भी करवाए।

फिर चाहे वो आदमपुर एयरपोर्ट काम हो या फिर जालंधर में बने रेलवे फाटकों का हो। सभी का काम मैंने केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर करवाया है। बीते दिन जालंधर में वंदे भारत का स्टॉप नहीं रखा गया, इसे लेकर आप सरकार से बातचीत की गई तो उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद वह खुद रेल मंत्री से मिलने पहुंचे और अगले ही दिन जालंधर में वंदे भारत का स्टॉप रख दिया गया।

केंद्र की इन्हीं नीतियों को देखते हुए मैंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा- जालंधर को बेहतर बनाने के लिए हम हर संभव कार्य करेंगे।

सांसद रिंकू ने कहा- मैं बीते दिनों बीजेपी के कई मंत्रियों से जालंधर का काम करवाने के लिए मिला। उन्होंने मुझे सम्मान दिया और मेरे हल्के के सभी काम साथ के साथ करवा दिए। इससे मैं काफी प्रभावित हुआ। मैं आज मान महसूस कर रहा हूं कि अब मैं जालंधर के लिए बिना डरे केंद्र सरकार से काम करवा सकता हूं। रिंकू ने कहा- मुझे कोई सत्ता का लालच नहीं है। सिर्फ जालंधर के लोगों की बेहतरी के लिए मैंने ये कदम उठाया है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from NationalMore posts in National »
More from New DelhiMore posts in New Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!