Press "Enter" to skip to content

बारिश का अलर्ट UP के 26 जिलों में: बादल बरसेंगे गरज-चमक और तेज आंधी के साथ; मौसम 5 दिनों तक ऐसा ही रहेगा /उत्तरप्रदेश

कानपुर

यह फोटो वाराणसी की है। यहां सुबह से बादल छाए हुए हैं।

यूपी में मौसम का मिजाज बदल रहा है। आज 26 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया कि गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बरसात हो सकती है। आने वाले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। कई इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं।

वाराणसी में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। मंगलवार की बात करें तो शाम को कानपुर और उन्नाव में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हुई। 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कन्नौज सबसे गर्म रहा।

यह फोटो कानपुर की है। यहां बादलों की आवाजाही बनी हुई है।

यह फोटो कानपुर की है। यहां बादलों की आवाजाही बनी हुई है।

आज इन 26 जिलों में बारिश के आसार
जिन में बारिश का अलर्ट है। उनमें आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र में शामिल है।

11 अप्रैल को 43 जिलों में बारिश
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, फर्रुखाबाद, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र।

यह फोटो वाराणसी की है। यहां बुधवार सुबह से ही बादल छाए हैं।

यह फोटो वाराणसी की है। यहां बुधवार सुबह से ही बादल छाए हैं।

‘किसान फसल में 12-13 परसेंट नमी बनाए रखें’
कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञानियों ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके बताया गया है कि किसान गर्मी में अपनी फसल में हर हाल में 12-13 परसेंट तक नमी बनाए रखें। अगर उनके क्षेत्र का तापमान सामान्य स्तर से अधिक हो, तो खेतों में हल्की सिंचाई भी करते रहें।

मार्च 2024 अब तक का सबसे गर्म महीना
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय ने बताया कि इस बार मार्च महीना सबसे गर्म रहा। इसकी वजह से यह पिछले साल जून के बाद से लगातार 10वां महीना है, जब तापमान ने नया रिकॉर्ड बनाया है। ये औसतन 1.5 डिग्री को पार कर गया है।

12 महीनों (अप्रैल 2023-मार्च 2024) में औसत तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया है, जो साल 1991-2020 के औसत से 0.73 डिग्री सेल्सियस अधिक और 1850-1900 पहले औसत तापमान से 1.58 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।

प्रमुख शहरों का तापमान इस प्रकार है…

शहरअधिकतमन्यूनतम
आगरा39.420.2
अयोध्या39.017.0
बरेली36.016.4
गाजियाबाद36.520.6
गोरखपुर38.617.8
झांसी40.522.2
कानपुर40.821.2
लखनऊ39.420.3
मथुरा41.320.3
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from उत्तरप्रदेशMore posts in उत्तरप्रदेश »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!