लखनऊ
यूपी में PM मोदी आज यानी शुक्रवार को अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में रैली करने जा रहे हैं। इसके अलावा 22 अप्रैल को अलीगढ़ में PM मोदी की रैली होगी। जोकि अलीगढ़, हाथरस लोकसभा क्षेत्र के लिए संयुक्त रैली होगी।
जबकि सीएम योगी आज बुलंदशहर और गाजियाबाद में रैली करेंगे। वहीं अखिलेश यादव और राहुल गांधी 20 अप्रैल को यूपी में पहली चुनावी जनसभा करेंगे।
सीएम योगी आज बुलंदशहर और गाजियाबाद में करेंगे जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10:15 बजे अमरोहा में होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद 11:35 पर बुलंदशहर के सरगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:50 पर मुख्यमंत्री मोदीनगर गाजियाबाद में आयोजित बागपत लोकसभा की जनसभा को संबोधित करेंगे।
चौथे चरण के नामांकन का दूसरा दिन आज
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन का शुक्रवार को दूसरे दिन है। चौथे चरण मे यूपी की 13 लोकसभा सीटों मे चुनाव होना है। इनमे शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच लोकसभा सीट शामिल है। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है।
Be First to Comment