Press "Enter" to skip to content

आज बरसाना में लड्डू होली… 20 क्विंवट लड्‌डू लुटाएंगे: रंग-गुलाल भी बरसेंगे खुशी में, निमंत्रण जाएगा खेलने के लिए श्री कृष्ण को /उत्तरप्रदेश न्यूज़

मथुरा

बरसाना में आज लड्‌डू मार होली खेली जाएगी। 20 क्विंटल लड्‌डू बरसाए जाएंगे। खुशी में रंग और गुलाल बरसेंगे। इसे देखने के लिए लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुंचे हैं।

ब्रज की होली में सबसे खास है बरसाना की लट्ठमार होली। लेकिन, इससे पहले बरसाना के श्री जी मंदिर में लड्डू होली खेली जाती है। बरसाना में लड्डू होली खेलने की परंपरा द्वापर काल से चली आ रही है। मान्यता है कि द्वापर युग में राधा रानी की नगरी बरसाना से भगवान कृष्ण को होली खेलने के लिए नंदगांव निमंत्रण भेजा गया।

बरसाना का पुरोहित निमंत्रण लेकर नंदगांव गया। पुरोहित (पंडा) द्वारा दिए निमंत्रण को भगवान कृष्ण स्वीकार करते हैं। फिर अगले दिन नवमी को बरसाना होली खेलने आने की बात कही। यह बात जब पंडा ने बरसाना आकर बताई तो यहां खुशी में उन्हें लड्डू खिलाए और लुटाए गए। तभी से यह परंपरा आज तक चल रही है।

बरसाना में लड्डू होली खेलने की परंपरा द्वापर काल से चली आ रही है।

बरसाना में लड्डू होली खेलने की परंपरा द्वापर काल से चली आ रही है।

आज भी निभाई जा रही परंपरा

बरसाना मंदिर से पंडा निमंत्रण लेकर अष्टमी की सुबह नंदगांव जाता है। यह पंडा राधा रानी की सखी के रूप में होता है। होली का निमंत्रण देने आई सखी का नंदगांव स्थित नन्द भवन में स्वागत किया जाता है। इसके बाद नंदगांव के कृष्ण रुपी सखा होली खेलने का निमंत्रण स्वीकारते हैं।

इसके बाद सखी शाम को यह शुभ समाचार लेकर राधा रानी के भवन पर पहुंचती हैं। जहां मंदिर में खूब लड्डू लुटाये जाते हैं और उड़ाया जाता है रंग गुलाल। इस दौरान मंदिर के पुजारी और गोस्वामी समाज के लोग आंगन में होली के पदों का गायन करते हैं।

मंदिर के पुजारी और गोस्वामी समाज के लोग आंगन में होली के पदों का गायन करते हैं

मंदिर के पुजारी और गोस्वामी समाज के लोग आंगन में होली के पदों का गायन करते हैं

लड्डू पाने को श्रद्धालुओं में मचती है होड़

लड्डू होली में शामिल होने के लिए देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुंचे हैं। यह श्रद्धालु प्रसाद रुपी लड्डू लूटने के लिए लालायित रहते हैं। मंदिर की अटारी( छत) से लड्डू लुटाते हैं और श्रद्धालु नीचे आंगन में और राधा रानी की छतरी से लड्डू लुटते हैं। इस दौरान मंदिर परिसर में जमकर गुलाल उड़ाया जाता है और होता है ख़ुशी में नाच।

मंदिर की अटारी( छत) से लड्डू लुटाते हैं और श्रद्धालु नीचे आंगन में और राधा रानी की छतरी से लड्डू लुटते हैं (फाइल फोटो)

मंदिर की अटारी( छत) से लड्डू लुटाते हैं और श्रद्धालु नीचे आंगन में और राधा रानी की छतरी से लड्डू लुटते हैं (फाइल फोटो)

सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम
बरसाना में लड्डू होली और लट्ठमार होली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। पूरे बरसाना को 5 जोन में विभाजित किया गया है। सुरक्षा के लिए 2500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। लट्‌ठमार होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था में एडिशनल एसपी पांच, क्षेत्राधिकारी 15, इंस्पेक्टर 60, महिला सब इस्पेक्टर 40, सब इस्पेक्टर 300, महिला सिपाई 100, सिपाही 1200, होमगार्ड 500, साथ ही पांच कंपनी पीएससी की भी तैनाती की गई है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from उत्तरप्रदेशMore posts in उत्तरप्रदेश »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!