शिवपुरी: पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले श्योपुर शिवपुरी हाइवे पर श्योपुर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर बैठे दो युवक बाइक के साथ सड़क पर घसीटते चले गए. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने डायल 100 एवं 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया. जहाँ दोनों घायलों का उपचार जारी हैं. वहीँ ट्रैक्टर चालाक मौके से फरार हो गया.

Be First to Comment