शिवपुरी के वार्ड नंबर-20 नीलगर चौराहे के पास गणेश गली में भरे गंदे पानी में करंट फैलने से एक गाय की मौत हो गई। इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने वार्ड की मुख्य सड़क को जाम कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका ने लापरवाही बरतते हुए नाली निर्माण के बिना ही सड़क निर्माण का कार्य करा दिया हैं। इसकी वजह से गली में पानी की निकासी नहीं हो पाती और पानी भर जाता है। ऐसे में गाय की जगह किसी व्यक्ति या बच्चे की मौत भी हो सकती थी।
सड़क से पहले नाली बनना चाहिए था
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक माह पहले सांसद सिंधिया के वार्ड के दौरे से पहले नगर पालिका ने आनन-फानन में इस सड़क का निर्माण कराया था। जबकि पहले सड़क पर नाली बनाया जाना था। नाली नहीं होने के चलते गली में गंदा पानी भरा रहता है। आज इस गली में भरे गंदे पानी में बिजली के खंबे से करंट फेल गया था। जिसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई।
स्थानीय निवासियों का आरोप हैं कि पार्षद विजय शर्मा ने सड़क निर्माण से पहले नाली बनवाने के लिए पाइप डलवा दिए थे, लेकिन उन पाइपों को नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने हटवा दिया और बिना नाली के ही सड़क ढलवा दी। उन्होंने बताया कि इसी के आक्रोश में आज सड़क जाम किया, अगर सुनवाई नहीं हुई तो गली के रहवासी सड़क को खोद देंगे।
पार्षद ने नाली के लिए पाइप रखी थी
गाय की मौत की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद विजय शर्मा मौके पर पहुंच गए थे। जिन्होंने पहले बिजली सप्लाई बंद कराई और खुद गली में मृत पड़ी गाय को रहवासियों की मदद से हटाया। विजय शर्मा ने बताया कि इस गली की नाली से 18, 19 और 20 वार्ड का पानी बहकर गुजरता है। यहां पहले नाली की क्रोसिन बननी थी। इसके लिए पाइप लाकर रखवा दिए थे, लेकिन नगर पालिका प्रबंधन ने मनमानी करते हुए नाली का निर्माण नहीं कराते हुए सड़क बनवा दी।
पार्षद विजय शर्मा का कहना है कि आज नगर पालिका के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। सीएमओ ने कल गली की सफाई और पानी निकासी की व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया हैं। ऐसे में अगर वार्ड वासियों समस्या से निजात नहीं मिला तो उन्हें भी वार्ड वासियों के साथ आंदोलन पर उतरना पड़ेगा।

गली में भरे गंदे पानी में फैला करंट: गाय की मौत, लोगों ने मुख्य मार्ग किया जाम, सुनवाई न होने पर सड़क खोदने की चेतावनी / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- श्री शिवजी मंदिर के रास्ते पर टीनशेड लगाकर किया अतिक्रमण, महिला पुलिस आरक्षक पर लगाया रास्ता रोकने का आरोप / Shivpuri News
- 16 साल की नाबालिग ने गांव के युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार / Shivpuri News
- नगरपालिका में बिना काम के 28 लाख का भुगतान: पार्षदों ने 8 वार्डों में गड़बड़ी के आरोप लगाए, कलेक्टर से जांच की मांग / Shivpuri News
- कृष्णपुरम कॉलोनी की सड़क पर 5 फीट लंबा मगरमच्छ: रहवासियों में डर, बोले- खाली प्लाट में छुपा, रेस्क्यू किया जाए / Shivpuri News
- कांवड़ यात्री पर गाँव के युवकों ने डंडों से पीटा, बेसुध होने पर ढाबे के पास फेंक दिया, शिवपुरी एसपी से शिकायत / Shivpuri News
Be First to Comment