Press "Enter" to skip to content

कन्या पूजन किया रामनवमी पर CM योगी ने: पांव धोए, चुनरी ओढ़ाई, खुद भोजन परोसे; आशीर्वाद लिया दक्षिणा देकर /उत्तरप्रदेश

गोरखपुर

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में कन्याओं का विधि-विधान से पूजन किया।

CM एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि पर बुधवार को गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार कन्या पूजन किया। गोरखनाथ मंदिर के नव भोजनालय में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया।

इसके बाद चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

सीएम योगी का रामनवमी पर कन्या पूजन, देखिए तस्वीरें…

कुंवारी कन्याओं के पांव धोए
मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा रखने वाले सीएम योगी तीनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में महाअष्टमी पूजन किया। जबकि, वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि के अनुष्ठान में सीएम योगी एवं गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पांव धोये। उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत आदि का तिलक लगाया। चुनरी ओढ़ाकर एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी पर हवन पूजन किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी पर हवन पूजन किया।

उन्होंने सभी कुंवारी कन्याओं और बटुकों की श्रद्धाभाव से आरती भी उतारी। पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा। कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंचे बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार और दक्षिणा दिया गया।

सीएम योगी ने कन्याओं को खुद भोजन कराया।

सीएम योगी ने कन्याओं को खुद भोजन कराया।

खुद कराया भोजन
मुख्यमंत्री यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी कन्या या बटुक की थाली में भोजन प्रसाद की कोई कमी न रहे। इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे। पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज, विनय गौतम आदि उपस्थित रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from उत्तरप्रदेशMore posts in उत्तरप्रदेश »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!