Press "Enter" to skip to content

मोदी बोले- TMC सरकार ने नहीं सुनी संदेशखाली की बहनों की: पुलिस नहीं बंगाल में, सरेंडर और गिरफ्तारी तय करते हैं अपराधी /#NATIONAL

कोलकाता

नदिया जिले के कृष्णानगर में PM मोदी ने रोड शो किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे के दूसरे दिन नदिया जिले के कृष्णानगर में 15 हजार करोड़ की रेल, बिजली और सड़क क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। PM ने पहले दिन हुगली के आरामबाग में जनसभा को संबोधित किया और फिर राजभवन में ममता बनर्जी से मुलाकात की।

कृष्णानगर में उन्होंने जय श्रीराम के नारे के साथ कहा- बंगाल में TMC ने मां, माटी और मानुष का नारा लगाकर यहां की माताओं-बहनों का वोट लिया और उन्हें गुमराह किया। आज मां, माटी और मानुष सभी TMC के कुशासन में रो रहे हैं। संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं, लेकिन TMC सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी।

मोदी बोले- बंगाल में स्थिति ये है कि यहां पुलिस नहीं, बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है, कब गिरफ्तार होना है। राज्य सरकार चाहती ही नहीं थी कि संदेशखाली का गुनहगार कभी गिरफ्तार हो, लेकिन ये तो बंगाल की नारी शक्ति दुर्गा बनकर खड़ी हो गईं। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा हो गया, तब मजबूरन सरकार को झुकना पड़ा।

PM की 24 मिनट की स्पीच, 5 बातें…

प्रधानमंत्री ने नादिया जिले के कृष्णानगर से रेल, बिजली और सड़क क्षेत्रों से जुड़ी 15,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री ने नादिया जिले के कृष्णानगर से रेल, बिजली और सड़क क्षेत्रों से जुड़ी 15,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

1. ऐई बार NDA सरकार 400 पार का नारा लगाया
PM ने कहा- ये धरती भगवान श्रीकृष्ण के परम प्रचारक चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली है। मैं महाप्रभु के चरणों में नमन करता हूं। मेरा सौभाग्य है कि भगवान श्री कृष्ण ने जो द्वारका नगरी बसाई थी, जो समंदर के अंदर डूब चुकी थी। मुझे कुछ दिनों पहले समंदर की गहराई में जाकर उस पुरातन श्री कृष्ण की भूमि को नमन करने का सौभाग्य मिला।

साथियो, आप सभी ईश्वरतुल्य जनता जनार्दन, माताओं-बहनों और बेटियों को भी मेरा प्रणाम। आपका इतनी बड़ी संख्या में आना साफ संदेश दे रहा है कि ऐई बार- NDA सरकार 400 पार।

2. TMC के लिए भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता
PM ने कहा- यहां जिस तरह TMC की राज्य सरकार चल रही है, उसने आपको निराश किया है। बंगाल की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ TMC को बार-बार कितना बड़ा जनादेश दिया है, लेकिन TMC अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। TMC के लिए बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है।

TMC माने भ्रष्टाचार, अत्याचार। TMC भ्रष्टाचार, परिवारवाद। वो बंगाल को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उसकी राजनीति चलती रहे, उसका खेल चलता रहे। यहां की राज्य सरकार क्या काम कर रही है, इसका उदाहरण बंगाल का पहला एम्स है। मोदी ने बंगाल को पहला एम्स देने की गारंटी दी थी। आमार बांग्लार मानुस बोलले- गारंटी पूर्ण होबार गारंटी।

3. TMC की सरकार में पहले कमिशन फिर परमिशन
PM ने कहा- नदिया जिले के कल्याणी में बने एम्स का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मैंने लोकार्पण किया है। लगभग एक हजार बेड्स का ये आधुनिक अस्पताल बहुत सारी सुविधाएं लेकर आया है। रोजगार के अवसर लेकर आया है, लेकिन बंगाल सरकार को एम्स के बन जाने से दिक्कत है। उसे परेशानी है। वो कह रही है कि इसकी परमिशन क्यों नहीं ली।

बंगाल में TMC के लोगों को लूट की गुंडागर्दी की परमिशन है। इतने बड़े एम्स पर बंगाल सरकार पर्यावरण संरक्षण का अड़ंगा लगा रही है। कमीशन ना मिले तो TMC हर चीज रोक देती है। पहले कमीशन फिर परमिशन। भाजपा सरकार 5 लाख तक इलाज की मुफ्त सुविधा करती है। बंगाल की TMC सरकार इसे भी यहां लागू नहीं होने दे रही है।

कोलकाता के राजभवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई।

कोलकाता के राजभवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई।

4. TMC सरकार ने संदेशखाली की बहनों की एक नहीं सुनी
PM ने कहा- साथियों बंगाल में TMC ने मां, माटी और मानुष का नारा लगाकर यहां की माताओं-बहनों का वोट लिया और उन्हें गुमराह किया। आज मां, माटी और मानुष सभी TMC के कुशासन में रो रहे हैं। संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं, लेकिन TMC सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी।

बंगाल में स्थिति ये है कि यहां पुलिस नहीं, बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब सरेंडर करना है, कब गिरफ्तार होना है। राज्य सरकार चाहती ही नहीं थी कि संदेशखाली का गुनहगार कभी गिरफ्तार हो, लेकिन ये तो बंगाल की नारी शक्ति दुर्गा बनकर खड़ी हो गई। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा हो गया, तब मजबूरन इस राज्य सरकार को झुकना पड़ा।

5. केंद्र सरकार की एक भी योजना TMC लागू नहीं होने देती
प्रधानमंत्री ने कहा- महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान बंगाल में लागू नहीं होने दिया गया। पूरे देश में महिला हेल्पलाइन लागू की गई, TMC सरकार इसे लेकर भी गंभीर नहीं है। पूरे देश में 10 करोड़ मुफ्त उज्ज्वला कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सस्ता सिलेंडर दे रहे हैं।

बंगाल में भी 13 लाख एप्लिकेशन आई हैं, लेकिन हर जिले में बनने वाली उज्ज्वला कमेटी TMC सरकार नहीं बना रही है। ये चाहते हैं कि केंद्र की योजनाओं का लाभ किसे मिले, ये भी TMC के तोलाबाज ही तय करेंगे। गरीब की योजना को भी ये लोग तोलाबाजों के अधीन देना चाहते हैं। हर घर जल योजना भी दखल देना चाहते हैं।

यहां 25 लाख, नौजवान घर-घर जाकर बताएं कि मनरेगा में 25 लाख मनरेगा जॉब कार्ड बनाए गए। जो पैदा नहीं हुआ था, उसका कार्ड बना दिया। जो पैसा गरीब मजदूर को मिलना चाहिए था, उसे TMC के तोलाबाजों ने लूट लिया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from NationalMore posts in National »
More from New DelhiMore posts in New Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!