Press "Enter" to skip to content

हनुमान की रसोई श्री राम की नगरी में अयोध्या में मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट का भोजनालय जिसमे 1 महीने तक भोजन फ्री / #अयोध्या

अयोध्या में मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट ने शबरी भोजनालय शुरू किया है।

अयोध्या में भव्य मंदिर में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही दर्शनों के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में उन श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की व्यवस्था करते हुए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने शबरी भोजनालय शुरू किया है।

मेहंदीपुर धाम के पीठाधीश्वर महंत डॉ. नरेशपुरी गोस्वामी के सान्निध्य में ट्रस्ट द्वारा लगाए गए भंडारे में अयोध्या दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु प्रसादी पा रहे हैं।

बालाजी महाराज के आराध्य प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में ट्रस्ट द्वारा शबरी भोजनालय के नाम से नि:शुल्क बालाजी रसोई शुरू की गई है। इसकी शुरूआत इमली बाग, हनुमानगढ़ी में गणतंत्र दिवस पर की गई, जो कि एक माह तक अयोध्या पधारने राम भक्तों को तीनों समय का भोजन प्रसादी उपलब्ध कराएगी।

भंडारा आगामी 26 फरवरी तक संचालित रहेगा। इस दौरान जो भी भक्त रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचेगा, उनके लिए प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।

अयोध्या में मेहंदीपुर बाजाली (दौसा) की रसोई में सेवा देते स्वयंसेवक।

अयोध्या में मेहंदीपुर बाजाली (दौसा) की रसोई में सेवा देते स्वयंसेवक।

2.50 लाख लड्डू भेजे थे अयोध्या

अयोध्या में 22 जनवरी को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा देसी घी निर्मित ढाई लाख लड्डू अयोध्या भेजे गए थे, जो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में पहुंचे राम भक्तों को प्रसाद के रूप में लड्डू वितरित किए गए।

वहीं साधु संतों के लिए 7 हजार कंबल व एक लाख रामनामी पटके भी यहां से भेजे गए थे। ऐसे में अब वहां भंडारा भी शुरू किया गया है।

मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज।

मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज।

पूरी दुनिया में हो रही सनातन की जय-जयकार

मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने कहा हनुमानजी महाराज प्रभु रामजी के अनन्य भक्त है और उनकी वजह से मुझे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राम भक्तों की सेवा करने का मौका मिला। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से दुनिया में सनातन धर्म की जय जयकार होने लगी है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from उत्तरप्रदेशMore posts in उत्तरप्रदेश »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!