शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम नयागांव में एक शराबी पुत्र ने अपने पिता की लात-घूसों से मारपी कर दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ने बताया किबीते रोज सुबह के समय वह अपने दरवाजे के सामने बैठा था उसी समय उसका पुत्र अपरस आदिवासी शराब पीकर आया और आगे की दीवाल को पटकने व गिराने लगा। जब दीवाल को गिराने से मना किया तो लड़के अपसर ने गाली-गलौंज की व लात-घूसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
Be First to Comment