कोलारस।
पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण में 2 अप्रैल 2017 को 0 से 5 वर्ष तक
के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जा रही है। कोलारस अस्पताल में पोलियो
बूथ का उद्घाटन विधायक रामसिंह यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमति मिथलेश राजेश
यादव, ओ पी भार्गव विधायक प्रतिनिधि, द्वारा किया गया। बूथ उद्घाटन
कार्यक्रम में डॉ हरीश आर्य खंडचिकित्सा अधिकारी, डॉ विवेक शर्मा, डॉ
सुरेन्द्र शर्मा, डॉ आनंद जैन, राजेश कोली गजेन्द्र भार्गव, विवेक पचौरी,
संजय जैन सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। विधायक रामसिंह यादव ने
अपने उद्बोधन में कहा कि पोलियो रोग से मुक्ति के लिये हम सभी को सक्रिय
होकर कार्य करना है सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलानी है कोई भी बच्चा
छूटे न इसका हमें ध्यान रखना है। श्री ओ पी भार्गव ने कहा कि इस बार तेज
धूप के कारण पोलियो की दवा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिये हर संभव प्रयास
करना है। सभी कार्यकर्ता दोपहर से पहले तक ज्यादा से ज्यादा बच्चों को
पोलियो बूथ पर लायें और दवा पिलावें। प्रत्येक माता – पिता भी अपनी
जिम्मेदारी का निर्वाह करें। डॉ हरीश आर्य खंडचिकित्सा अधिकारी ने कहा कि
कोलारस में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से प्रत्येक ग्राम में बनाये गये
बूथ की जानकारी ली जा रही है सुबह 8 बजे से ही बच्चों को दवा पिलाना शुरू
कर दिया गया है। मजरे टोलों में मोबलिटी टीम द्वारा दवा पिलायी जा रही है।
डॉ विवेक शर्मा ने बताया कि सभी विभागों के समन्वय से पोलियो अभियान को सफल
बनाया गया है आंगनबाडी कार्यकर्ता, शिक्षक, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक,
चौकीदार आदि ने अपने अपने ग्रामों में बनाये गये पोलियों बूथों पर विशेष
सहयोग दिया है। राजेश कोली ने बताया कि रात्रि 4 बजे से ही दूरस्थ
पहुंचविहीन क्षेत्रों में दवा भिजवायी जाना प्रारंभ किया गया और सुबह 7 बजे
तक कोलारस क्षेत्र के सभी बूथों पर पोलियो की दवा पहुंच गयी है। दोपहर में
आईस पैक बदलवाने का कार्य भी किया जा रहा है। गजेन्द्र भार्गव बीपीएम,
विवेक पचौरी बीसीएम, हरगोविंद मिश्रा, विनोद प्रजापति द्वारा कोलारस शहरी
क्षेत्र के बूथों पर मॉनिटरिंग की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के 25
सुपरवायजरों द्वारा बूथों पर निगरानी रखी जा रही है व आवश्यकता पडने पर दवा
एवं आईस पैक उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
पोलियो को मिटाने में सभी सक्रिय होकर कार्य करें: विधायक रामसिंह यादव
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- पत्नी से हुआ झड़गा तो पति ने ससुराल में खाली इल्ली मारने की दबा, जिला अस्पताल रेफर / Shivpuri News
- कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर: पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर, अमोला घाटी की घटना / Shivpuri News
- सरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज पर पलटी: हाईवे पर घंटों बाधित रहा यातायात / Shivpuri News
- करैरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 17 पेटी अवैध शराब और टाटा इंडीगो कार जप्त, आरोपी की तलाश जारी / Shivpuri News
- बैराड़ क्षेत्र के गायत्री कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी / Shivpuri News
Be First to Comment