पोहरी– मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा प्रदेश की सभी शालाओं में पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत करने के लिए “कहानी उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया है। इसी के क्रम में शाला स्तर पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय जाखनौद के छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों ने प्रतिभागी के रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं के समूह द्वारा कहानी का वाचन किया गया, जिसमें श्रेष्ठ कहानी वाचन करने पर विजेता के रूप में चुने जाने पर प्रतिभागियों को 16 अगस्त को अपने जन शिक्षा केन्द्र पर कहानी सुनाने का अवसर दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे हुए सेवानिवृत्त शिक्षक, कवि, साहित्यकार एवं कहानीकार नवल किशोर पौराणिक नवीन द्वारा उपस्थित छात्र एवं शिक्षक समूह को अनेक प्रसिद्ध शिक्षाविदों की कहानियों के संपूर्ण अंगो को समझाते हुए मौखिक प्रस्तुतिकरण किया। तथा अकबर वीरवल, शेर और किसान, लालच का फल जैसी ग्रामीण भाषा में कहानियां अत्यंत रूचिकर रहीं।पुराणिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि कहानी का वास्तविक स्वरुप वर्तमान युग की उत्पत्ति नहीं, अपितु इस का अस्तित्व अनेकों युगों से अपना प्रतिनिधित्व करता रहा है। दादा-दादी, नाना-नानी एवं अपने घर के बुजुर्गों से राजा-रानी तथा परीलोक जैसी अनेक विधाओं पर जो कहानी हम सुनते हैं, वह हमारे शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने, गूढ़ रहस्यों को उजागर करने, लोक संस्कृति एवं अतीत से परिचय कराती है।
*लेखक एवं कवि श्याम बिहारी वर्मा ‘सरल’ पोहरी द्वारा बताया गया कि कहानी कल्पना शक्ति, कौशल विकास तथा शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए सबसे श्रेष्ठ और रोचक माध्यम होती है। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा किए जा रहे इस “कहानी उत्सव” के अनूठे प्रयास को एक बार फिर पालक, अभिभावक एवं शिक्षा के प्रति जागरुक लोगों द्वारा सराहा गया है। यदि बच्चों को प्रारंभ से ही कहानी सुनने, समझने, बोलने एवं लिखने में रुचि जागृत होती है तो, दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें मुंशी प्रेमचंद बनने से नहीं रोक सकती। क्योंकि कहानी एक वह अभिव्यक्ति होती है जिसके माध्यम से अपने विचारों को खुलकर प्रस्तुत किया जा सकता है।*
इस अवसर पर अजय यादव द्वारा गतिविधि आधारित गीत “चुहो! म्याऊं सो रही है…प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाध्यापक भारत सुमन, ओमप्रकाश जाटव, वदलाव समाज कल्याण समिति के खंड समन्वयक अजय यादव जाखनौद, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य श्याम बिहारी वर्मा ‘सरल’ , सहा अध्यापक नीरज शिवहरे, शिवप्रसाद विसैन, योगेश जाटव, ओमप्रकाश शाक्य, चन्द्रशेखर यादव, मजबूत सिंह, गंदर्भ सिंह एवं दुर्ग यादव आदि उपस्थित रहे।
जाखनौद शाला पर "कहानी उत्सव" आयोजित बच्चों का शैक्षणिक स्तर बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- अमरपुर ने सहसराम को तो मोहना ने बैराड़ को हराया / Shivpuri News
- फर्जी ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर सट्टा खिलाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार: किराए के मकान में रहकर खिलवा रहे थे गेम / Shivpuri News
- रिटायर्ड शिक्षक ने एक महीने की पेंशन की दान: श्रीराम कथा में संत अंजली आर्य दीदी को दिए / Shivpuri News
- पति पत्नी के विवाद के बाद पत्नी ने खाई जहरीली दबा, हालत गंभीर / Shivpuri News
- खोड़ को हरा नया अमोला बना विजेता: अमोला पीरियम लीग का हुआ समापन / Shivpuri News
Be First to Comment