Press "Enter" to skip to content

पोहरी में अव्यवस्था की भेंट चढ़ा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम

पोहरी में अव्यवस्था की भेंट चढ़ा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम
अधिकारियो से लेकर जन प्रतिनिधियो ने भी नही देखा स्वतंत्रता दिवस का उत्साह
बच्चो को न बैठे की व्यवस्था ,न पीने का पानी 


योगेन्द्र जैन की कलम से ………
पोहरी-भारत देश की आजादी की 70 वी वर्षगांठ देश मे बड़े ही धूम धाम व हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश की शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील की यह पर 70 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया तो गया पर अधिकारियो ने इस मे रुचि नही दिखाई पोहरी क्षेत्र में कुछ शासकीय भवन को छोड़ दिया जाए तो दर्जनो शासकीय भवन में रोशनी भी नही की गई जबकि सभी शासकीय भवन पर स्वतंत्रता दिवस  की पूर्व सांध्य से लेकर रोशनी करनी थी अधिकारियो की अरुचि के चलते पोहरी क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह फीका रहा  स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्य कार्यक्रम स्थल महाविद्यालय प्रागण में आतिथियो को छोड़कर किसी के बैठे की व्यवस्था भी कार्यक्रम संयोजक नही कर पाए,सभी शासकीय विद्यालय व अशासकीय  विद्यालय के बच्चो आजादी की पर्व में अपनी उपस्थिति देते है पर हर वर्ष की तरह प्रशासन द्वारा बैठेने की व्यवस्था भी नही कर पाता है कार्यक्रम स्थल पर इन वर्ष बच्चों को पीने की व्यवस्था भी प्रशासन नही कर पाया जबकि प्रतिवर्ष  स्वतंत्रता दिवस  कार्यक्रम के नाम पर लाखों का बजट अधिकारी ठिकाने लगा देते है 
अधिकारी व प्रतिनिधि को मिनरल बटर ,बच्चो को सदा पानी भी नही-पोहरीं तहसील में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शासकीय व अशासकीय विद्यालय के शिक्षको ने आजादी के पर्व को बड़ी धूम धाम के साथ मनाने के लिए बच्चो को लेकर कार्यक्रम स्थल महाविद्यालय के प्रागण में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुहंचे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम स्थल पर बच्चो को बैठने तक भी कार्यक्रम आयोजक इसकी व्यवस्था तक नही कर पाए और हजारो बच्चो ने पूरा कार्यक्रम खड़े हो कर देखा ,मंच पर बैठे अधिकारियो से लेकर जन प्रतिनिधि को मिरनल बटर की व्यवस्था की गई थी पर बच्चो को पूरे 3 घंटे तक चले कार्यक्रम में पीने का पानी तक नही मिला
बैठे की व्यवस्था न होने के कारण हजारो बच्चो ने खड़े होकर 5 घंटे देखा आजादी का कार्यक्रम-देश की आजादी का पर्व हम सब मिलकर धूम धाम से मनाते है देश को आजदी के पर्व में शामिल होने शासकीय व अशासकीय विद्यालय के हजारो बच्चो कार्यक्रम स्थल पर पुहचकर आजदी के इस कार्यक्रम को देखा पर कार्यक्रम के आयोजक इन बच्चों को बैठे की व्यवस्था भी नही करपाये नन्हने बच्चे 5 घंटे तक खड़े होकर पूरा कार्यक्रम देखा पर सब देखने के बाद भी अधिकारियो ने बच्चो पर ध्यान नही दिया
हजारो का बजट हो जाता है खर्च-देश की आजादी पर्व कार्यक्रम में पोहरी में कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम में बच्चो को बैठे से लेकर उनकी पीने के पानी तक कि व्यवस्था में लाखों रुपए जनपद पंचायत आफिस द्वारा खर्च किया जाता है जबकि व्यवस्था के नाम पर अव्यवस्था  होने के बाद भी हजारो रुपए का बजट अधिकारियो पास करवा लेते है
इनका क्या कहना है
आजदी के पर्व कार्यक्रम में न बैठने की व्यवस्था थी मेने ओर मेरे साथियो ने पूरा कार्यक्रम खड़े होकर देखा,पीने का पानी भी नही था
प्रवीण धाकड़ छात्र
हम 5 घंटे खड़े होकर कार्यक्रम देखा बैठने की कोई व्यबस्था नही की गई 
राहुल जाटव
कार्यक्रम स्थल पर बैठे की व्यबस्था थी छात्र ज्यादा थे पीने का पानी उपलव्ध था,
अनिल तिवारी 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोहरी
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!