शिवपुरी। कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है शहर में लगातार कोरोना लोगों को संक्रमित कर जान ले रहा है। शिक्षक दिलीप जाटव मारोना खालसा वाले एवं नरियाखेड़ी के प्रभारी का 38 वर्ष की आयु में निधन हो गया। दिलीप जाटव कोरोना संक्रमित थे। उनके निधन पर शिक्षक जगत में शोक की लहर है।
Be First to Comment