शिवपुरी: शहर की कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार 19.78 ग्राम स्मैक कीमती 4 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं.
कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया की 13 जनबरी 2025 को रेल्वे स्टेशन के पीछे माल गोदाम के पास आरोपी से 19.78 ग्राम स्मैक कीमत 4 लाख रुपए जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि आदित्य प्रताप सिंह राजावत, प्र०आर० 374 गजेन्द्र परिहार, आर0 248 भोला राजावत, आर0 103 जगदीश रावत, आर0 528 महेन्द्र तोमर, आर. 709 शिवांशु यादव, प्र०आर० चालक 78 इन्द्रपाल सिंह, की सराहनीय भूमिका रही।

Be First to Comment